भोपाल। मंत्री बिसाहूलाल सिंह के सवर्ण महिलाओं पर दिए बयान पर शनिवार शाम को चार इमली स्थित आवास पर करणी सेना ने प्रदर्शन किया। करणी सेना के समर्थक मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। करणी सेना के समर्थकों ने मंत्री साहू के बंगले पर अभी भी प्रदर्शन कर रहे है।
कांग्रेस ने की इस्तीफे की मांग
इधर, मामले में कांग्रेस भी कूद गई है। कांग्रेस ने मंत्री साहू का इस्तीफा मांगा है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह ने मंत्री के बयान को गलत बताया है। दिग्विजय ने कहा कि यह संगत का असर है। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि आप हाथ पकड़कर घर से निकालने की बात करते हो, हमने आंख उठाने वालों को भी माफ नहीं किया है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी मंत्री साहू को बर्खास्त करने की मांग की। उधर करणी सेना ने पुलिस को मंत्री साहू के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए ज्ञापन भी दिया है।बता दें कि मंत्री बिसाहुलाल के इस्तीफे की मांग को लेकर करणी सेना ने मंत्री बिसाहुलाल के बंगले का घेराव किया बिसाहुलाल के खिलाफ करणी सेना ने जमकर की नारेबाजी की जिसके बाद पुलिस ने मंत्री के बंगले की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई