Advertisment

Aaj Ka Mudda:सियासत में फिर छिड़ी बहस, ये क्या कह गए कांग्रेस नेता? बीजेपी समर्थकों को बताया राक्षस

सियासत में फिर छिड़ी बहस क्या बीजेपी को वोट देने वाले राक्षस ? सियासत में ये सवाल क्यों उठा ये आप इस बयान को सुनने के बाद समझ जाएंगे।

author-image
Agnesh Parashar
Aaj Ka Mudda:सियासत में फिर छिड़ी बहस, ये क्या कह गए कांग्रेस नेता? बीजेपी समर्थकों को बताया राक्षस

भोपाल। सियासत में फिर छिड़ी बहस क्या बीजेपी को वोट देने वाले राक्षस ? सियासत में ये सवाल क्यों उठा ये आप इस बयान को सुनने के बाद समझ जाएंगे। अभी नहीं थोड़ा और सुनिए अभी तो उन्होंने बीजेपी वालों को राक्षस बताया है और यहां से थोड़ा आगे बढ़े तो जनता को भी श्राप दे दिया।

Advertisment

सुरजेवाला का विवादित बयान

ये बयान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और एमपी चुनाव में सीनियर ऑब्जर्वेर, रणदीप सुरजेवाला का है। जो प्रदेश की सियासत में उबाल ले आया है। हरियाणा के कैथल में जनआक्रोश रैली को संबोधित कर रहे सुरजेवाला।

मंच से इतना कुछ बोल गए। कि उन्होंने बीजेपी के साथ जनता को कोसना भी सही समझा और श्राप भी दे दिया जाहिर है। सुरजेवाला का बयान आया तो बीजेपी कहां चुप बैठने वाली थी। देखते ही देखते बीजेपी के तमाम नेताओं ने पलटवार शुरु कर दिए। सीएम शिवराज ने बयान की कड़ी आलोचना की और कहा कि हम तो जनता को ही भगवान मानते हैं।

चुनावी साल में एक्शन लेगी कांग्रेस ?

चुनाव से ठीक पहले सुरजेवाला का ये बयान कहीं कांग्रेस को ही भारी ना पड़ जाए। सियासी इतिहास पर नजर डालें तो कांग्रेस नेताओं के बयान से सियासी फिजा ही बदल गई थी। जिसका फायदा कहीं ना कहीं बीजेपी को मिला।

Advertisment

2007 में सोनिया गांधी ने दिया था बयान

2007 में गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को मौत का सौदागर बताया था। जिसने चुनावी फिजा का रुख बदल दिया था। ऐसा ही बयान 2014 आम चुनाव के दौरान, मणिशंकर अय्यर का आया। जब उन्होंने कहा कि चाय वाला पीएम नहीं बनेगा।

ये बयान भी दिए मोदी के खिलाफ

इसी साल राहुल गांधी ने जहर की खेती का आरोप तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी पर लगाया था। साल 2017 में मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को नीच इंसान बताया। तो 2019 में राहुल गांधी, एक चुनावी रैली में पीएम मोदी को चौकीदार चोर है कहते नजर आए। इसी साल कर्नाटक चुनाव के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी विवादित बयान दिया। जिसमें उन्होंने पीएम को जहरीला सांप कह दिया।

बयान पर बवाल मचा है लेकिन कांग्रेस नेता सफाई देने में जुटे हैं और बता रहें कि सुरजेवाला ने जनता को नहीं बल्कि राजनीतिक राक्षसों की तरफ इशारा किया है।

Advertisment

मोदी मानहानि केस

मोदी मानहानि केस में राहुल गांधी जिस तरह फंसे उसे लेकर कोर्ट ने भी राजनीतिक शख्सियतों को सोच समझकर टिप्पणी करने की सलाह दी थी। क्योंकि नेताओं के मुंह से निकले शब्द समीकरण बना भी सकते हैं और एक ही पल में समीकरण बिगाड़ भी सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

Success Story: फेरीवाले के बेटे ने पास की आईआईटी परीक्षा, जानिए क्यों नहीं लिया एडमिशन

Bigg Boss OTT 2 Prize Money: कुछ ही घंटों में घोषित होगा ओटीटी का विनर, जानें कितनी मिलेगी प्राइज मनी

Advertisment

Korba News: लापता न्यूज एंकर सलमा के केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Paneer Butter Masala Recipe: रेस्तरां जैसा पनीर बटर मसाला अब घर पर ही बनाएं, बनाने की विधि

Rakha Bandhan 2023: राखी उतारने के बाद उसका क्या करना चाहिए, क्या हैं राखी उतारने के नियम, जानें

bhopal news MP news mp bjp mp congress आज का मुद्दा मप्र न्यूज Randeep Surjewala भोपाल न्यूज़ रणदीप सुरजेवाला Today's issue मप्र कांग्रेस मप्र बीजेपी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें