MP News: दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी कर रहे दो लोगों को इटारसी रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया। ये दोनों यशवंतपुर एक्सप्रेस से इंडियन टेंट टर्टल के बच्चों को लखनऊ से चेन्नई लेकर जा रहे थे।
कछुओं की खेप बरामद
जोनल राजस्व आसूचना निदेशालय इंदौर एवं स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की है। आरोपियों को पकड़कर कछुओं की खेप बरामद कर ली गई। पश्चिम बंगाल के रहने वाले दोनों तस्करों को नर्मदापुरम की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया।
इटारसी के अलावा नागपुर और चेन्नई में भी गिरफ्तारियां
DRI ने 30 सितंबर को इटारसी के अलावा नागपुर और चेन्नई में भी गिरफ्तारियां की हैं। DRI की ओर से रविवार को बताया गया कि ‘ऑपरेशन कच्छप’ चलाकर इटारसी, नागपुर, चेन्नई को मिलाकर अलग-अलग प्रजातियों के 955 जीवित कछुओं को तस्करों से बरामद किया गया है।
इनकी तस्करी में लगे कुल 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत प्रारंभिक जब्ती के बाद अपराधियों और कछुओं को आगे की जांच के लिए संबंधित वन विभाग को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें:
MP Bhopal Matro: भोपाल में कल होगा मेट्रो का फाइनल ट्रायल, इस ट्रेक पर CM दिखाएंगे हरी झंडी