/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-bhopal-news-1-1.jpg)
भोपाल। MP Bhopal News: जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं। पार्टियों की ग​तिविधियां तेज होती जा रही है। मध्यप्रदेश की दो प्रमुख पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस दोनों का फोकस हिन्दुत्व पर है। इसी के चलते आज कांग्रेस पीसीसी में सीएम शिवराज की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा पाठ करा रही है।
दोपहर 12 बजे से होगा हनुमान चालीसा का पाठ
आपको बता दें पीसीसी में आज दोपहर 12 बजे से श्रीहनुमान चालीसा का पाठ शुरू होगा। जानकारी के अनुसार कांग्रेस का मीडिया विभाग सीएम शिवराज और सरकार की सद्बुद्धि के लिए ये हनुमान चालीसा का पाठ करा रही है।
पहले भी करा चुके हैं छिंदवाड़ा में कथा
आपको बता दें विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस का हिन्दुत्व प्रेम जमकर उमड़ रहा है। बीते ​दिन पीसीसी चीफ कमलनाथ अपने गढ़ छिंदवाड़ा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा करा चुके हैं। इसके बाद जल्द ही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा भी ये कराने वाले हैं। इसी बीच अब भोपाल में ही पीसीसी दफ्तर में आज हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा है।
हनुमान चालीसा पाठ पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री का पलटवार
कांग्रेस के सुंदरकांड पर निशाना साधते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री कैलाश विश्वास सारंग ने कहा कि मंदिर मैंने बनवाया इसी को घमंड कहते हैं।कांग्रेसियों को सद्बुद्धि मिले, हम प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति हनुमानजी की शरण में आए। सनातन धर्म का पालन करे यह प्रसन्नता की बात है। कांग्रेस चुनाव के समय हिंदू बनने का प्रयास करती है। कांग्रेस कितने भी पाठ अनुष्ठान कर ले। कांग्रेस का कुछ नहीं होने वाला है।
यह भी पढ़ें:
Punjab Adampur Airport: जल्द शुरू होगी घरेलू उड़ानें, सीएम भगवंत मान ने किया फैसला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें