MP News: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हो गए हैं और नतीजे भी सबके सामने आ चुके हैं। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने भारी बहुमत के साथ विजय हासिल की है। इतना ही नहीं बीजेपी को मध्यप्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी भारी सीटों से जीत मिली है।
8 बड़े नेताओं को बुलाया दिल्ली
आपको बता दें विधानसभा चुनाव 2023 में मध्यप्रदेश में बीजेपी को 230 में से 163 सीटों पर बंपर जीत मिली है, जिसके बाद काँग्रेस भी आश्चर्य में है। अब मध्यप्रदेश की करारी हार के बाद दिल्ली मे कांग्रेस ने बैठक बुलाई है।
मध्य प्रदेश में काँग्रेस की हार पर 2 घंटे मंथन होगा। हार पर समीक्षा के लिए मध्यप्रदेश के 8 नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है, जिनमें कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, गोविंद सिंह, अरुण यादव, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, उमंग सिंघार और जीतू पटवारी के नाम शामिल हैं।
राहुल गांधी और खड़गे ने बुलाई बैठक
आपको बता दें राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल बैठक बुलाई है। शुक्रवार को दिल्ली में हार पर काँग्रेस का मंथन होने वाला है।
कांग्रेस की बड़ी हार पर हाईकमान रिपोर्ट लेगा जहां तीनों राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी भी मौजूद रहेंगे।
कमलनाथ के इस्तीफे पर भी होगी चर्चा
विधानसभा चुनाव में बुरी हार की अलाकमान रिपोर्ट लेगा। इसी के साथ बैठक में यह भी तय होगा कि कमलनाथ मध्यप्रदेश की सियासत में रहेंगे या दिल्ली में।
इसके साथ-साथ यह भी खबर सामने आ रही हैं कि कमलनाथ इस्तीफा देंगे। अगर नाथ इस्तीफा देते हैं तो उनकी जगह किसकी नियुक्ति की जाएगी, इस बात पर भी चर्चा होगी।
नेताओं से पूछी जाएगी हार की वजह
आपको बताते चलें कि कल शाम 4 बजे से 6 बजे तक बैठक चलेगी। इन सभी बातों के साथ-साथ बैठक मे जीत का दम भरने वाले नेताओं से हार की वजह पूछी जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष के नाम और लोकसभा चुनाव के रणनीति पर भी मंथन होगा। कहीं न कहीं काँग्रेस के नेताओं के लिए ये बैठक बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि इस बैठक में कई बड़े निर्णय लिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:
Disease Alert Dog: सूंघकर बता देता है इंसान की गंभीर बीमारी ! जानिए कैसे
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मिचौंग तूफान के असर से बड़ी किसानों की मुश्किलें
Sukhdev Singh Gogamedi: करणी सेना अध्यक्ष के मामले में आज राजस्थान बंद, बदमाशों की तलाश जारी
Animal Collection: रिलीज के 5वें दिन फिल्म ने कमाई में तोड़ा रिकॉर्ड, 300 करोड़ क्लब के करीब पहुंची