उज्जैन। प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन की सेंट्रल जेल में पितृ पक्ष के चलते कैदियों से श्राद्ध और तर्पण करवाया जा रहा है। जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में पंडित श्याम पंचोली विधि विधान के साथ तर्पण करा रहे हैं।
90 कैदियों ने किया तर्पण
इस धार्मिक आयोजन में महिला और पुरुष कैदी शामिल हो रहे हैं। अब-तक करीब 90 कैदियों ने तर्पण किया है। खास बात ये हैं कि जिस व्यक्ति की हत्या के आरोप में आरोपी सजा काट रहे हैं। वे भी जेल के अंदर उसी मृत व्यक्ति का तर्पण कर रहे हैं।
उज्जैन में तर्पण का विशेष महत्व
पंडित श्याम पंचोली ने बताया कि जेल भी शिप्रा नदी के किनारे स्थित होकर सिद्धवट के समीप है। यहां पर भी तर्पण और पूजा करने का विशेष फल प्राप्त होता है।
कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने तथा पश्चाताप की अग्नि में तपने का अच्छा अवसर मिल रहा है। कैदी जेल के बाहर जाकर धार्मिक आयोजन में हिस्सा नहीं ले पाते हैं, इसलिए उन्हें जेल के अंदर ही ये अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
महादेव आनलाइन सट्टा एप मामला: अफसरों को हर महीने दी जाती थी इतनी रकम, नेताओं की मिलीभगत भी आई सामने
MP News: ग्रामीणों ने शुरू किया जल सत्याग्रह, कहा- रोड़ नहीं तो वोट नहीं, जानें पूरी खबर
MP Elections 2023: एमपी चुनाव के ऐलान के बाद क्या बोले दिग्गज नेता, जानिए किसने क्या बोला
MP News, Pitru Paksha 2023, Ujjain Central Jail, Jail me kaidiyan ne kiya pinddan, Ujjain, Ujjain news