जबलपुर। MP News: विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की मास्टर कार्ड लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojna Update) को लेकर सीएम ने शिवराज ने एक और बड़ी घोषणा कर दी है। इसमें अब 21 साल की अविवाहित महिलाओं को भी लाड़ली बहना का लाभ मिलेगा। सीएम शुक्रवार को जबलपुर में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। जब उन्होंने ये घोषणा की।
जनआशीर्वाद यात्रा में की घोषणा
जबलपुर में जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirvad Yatra) में शामिल होने पहुंचे सीएम शिवराज ने एलान किया है कि अब अविवाहित लड़कियों को भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का फायदा दिया जाएगा। सीएम शिवराज ने कहा, लाड़ली बहनों का परिवार एक करोड़ 32 लाख का हो गया है। अब अविवाहित बहनों का नाम भी लाड़ली बहना योजना में जोड़ा जाएगा। साथ ही रसोई गैस सिलेंडर भी 450 रुपये में दिया जाएगा।
तीन-तीन छात्रों को मिलेगी स्कूटी
कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि सरकारी स्कूलों में कक्षा 12वीं में ज्यादा नंबर लाने पर अब एक-एक नहीं, तीन-तीन छात्र और छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। यह योजना अगले साल से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में लागू होगी। जनसभा के बाद उन्होंने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की। सरकार नहीं परिवार चलाता हूं मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सरकार नहीं, परिवार चलाता हूं।
mp news, mp news in hindi, mp breaking news, news in hindi, CM shivraj news, jabalpur news, ladli bahna yojna in hindi, ladli bahna yojna update, ladli bahna yojna niyam, लाड़ली बहना योजना