Advertisment

MP News : पहली बार संपेरों की सुरक्षा में रहेंगे सीएम, जानें पूरा मामला

MP News : पहली बार सपेरों की सुरक्षा में रहेंगे सीएम, जानें पूरा मामला MP News: CM won for the first time under the protection of SPs, know the whole matter/pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP News : पहली बार संपेरों की सुरक्षा में रहेंगे सीएम, जानें पूरा मामला

शुजालपुर MP News  आज यानि 12 अप्रैल को सीएम MP CM का दौरा है। यहां नगर निगम के आदेश सभी के बीच चर्चा का विषय बना है। दरअसल आज सीएम शुजालपुर में एक खेत में सभी को संबोधित करेंगे। यहां लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम में ये शामिल होने जा रहे हैं। जहां पर सुरक्षा के मद्देनजर संपेरों की ड्यूटी लगाई गई है। आपको बता दे इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह भी मौजूद रहेंगे।

Advertisment

MP Board 5th-8th Exam 2023: 5वीं का गणित का पेपर 15 व 8वीं का संस्कृत का पेपर 17 अप्रैल को होगा

एक लाख लोग हो सकते हैं शामिल — MP News 
बता दे 12 अप्रैल को होने वाले लाड़ली बहना सम्मेलन में करीब 1 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। जिसके चलते कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से चार संपेरों की ड्यूटी लगाने का जिम्मा पुलिस अधीक्षक शाजापुर ने नगरपालिका शुजालपुर को दिया है। जिसके बाद नगरपालिका द्वारा सपेरो को यहां सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नगर पालिका को सोमवार को ही पुलिस अधीक्षक की तरफ से प्रेषित किया गया था। इस पत्र में उल्लेख किया गया कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से चार सांप पकड़ने वालों की ड्यूटी नगर पालिका द्वारा लगाई जाए। साथ ही उनके दस्तावेज सत्यापन हेतु रक्षित निरीक्षक शाजापुर को उपलब्ध कराते हुए कार्यक्रम स्थल पर रिपोर्ट हेतु पाबंद करने के लिए कहा गया है।

Advertisment

Guru Uday 2023 : इस दिन उदित हो रहे हैं गुरू, क्या होंगे बदलाव

खेत की जमीन पर बनाया गया कार्यक्रम स्थल — MP News 
आपको बता दें दरअसल संपेरों की ड्यूटी लगाए जाने का कारण एक खेत है। इस कार्यक्रम में एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। जिसके चलते इस कार्यक्रम को एक बड़े खेत में आयोजित किया गया है। जहां पर फसल कटने के बाद यहां जहरीले जंतु निकलने की आशंका बढ़ जाती है। यही कारण है कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने संपेरों की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।

MP Ayushman Hospital Strick: बंद हो सकती है फ्री इलाज की सुविधा, 4 हजार लोगों को नहीं मिलेगा इलाज

CM NEWS MP news shajapur News shujalpur news know the whole matter/pds
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें