Advertisment

MP News: छतरपुर में CM शिवराज ने दिवंगत राजदयाल अहिरवार को दी श्रद्धांजलि

MP News: छतरपुर में CM शिवराज ने दिवंगत राजदयाल अहिरवार को दी श्रद्धांजलि, 22 अगस्त को Rahul Gandhi आ सकते हैं सागर

author-image
Preeti Dwivedi
MP News: 14 सितंबर को एमपी दौरे पर PM, 5 अक्टूबर को प्रियंका गांधी का एमपी दौरा, अशनीर ग्रोवर के खिलाफ FIR दर्ज

भोपाल। MP News: आज मध्यप्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा के महारापुर पहुंचे हैं। जहां उन्होंने दिवंगत मंत्री राजदयाल अहिरवार के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। दूसरी खबर चुनावी माहौल को लेकर है जहां राहुल गांधी 22 अगस्त को सागर आ सकते हैं।

Advertisment

CM शिवराज सिंह आज जाएंगे छतरपुर

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज छतरपुर पचुंचे। जहां वे गृहराज्य मंत्री रहे राजदयाल अहिरवार के अंतिम संस्कार यात्रा में शामिल हुए। यहां पहुंचकर उन्होंने श्रृद्धांजलि अ​र्पित की। गृहराज्य मंत्री रहे रामदयाल अहिरवार का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

22 अगस्त को राहुल गांधी आ सकते हैं सागर

चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कोई भी पार्टी कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही कारण है कि एमपी में नेताओं के दौरे पर दौरे जारी हैं। सभी नेतओं का फोकस बुंदेलखंड पर है। यही कारण है कि 12 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अ​ब 22 अगस्त को राहुल गांधी के सागर आने की खबरें हैं। आपको बता दें इसके पहले मल्लिकार्जुन खड़गे सागर आने वाले थे, लेकिन पीएम मोदी के चलते उनका सागर दौरा रद्द हो गया था। लेकिन अब 22 अगस्त को वे सागर जाएंगे। इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

जनसभा के साथ रोड शो की तैयारी में कांग्रेस

आपको बता दें जानकारी के अनुसार सितंबर में राहुल गांधी MP आ सकते हैं। जिसमें वे जनसभा को संबोधित तो करेंगे ही साथ ही साथ रोड शो की तैयारी में कांग्रेस है। इसी दिन मल्लिकार्जुन खड़गे भी सागर आएंगे। सागर में पीएम के कार्यक्रम स्थल से 18 किमी दूर नरयावली के कजलीवन मैदान ये सभा आयोजित की जाएगी।

Advertisment

Sawan Somwar 2023: अधिकमास का आखिरी सोमवार आज, भस्मारती में 40 हजार से अधिक भक्तों ने किए दर्शन

MP Weather Update: गर्मी से राहत, आज हल्की बूंदाबादी, 18 अगस्त के बाद इन जिलों में तेज बारिश के आसार

MP Hindi News, CM in Chhindwara, Rahul Gandhi, Sagar news

rahul gandhi mp hindi news sagar news CM in Chhindwara
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें