भोपाल। MP Shahdol News: आज मंगलवार को शहडोल में हुए राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने मेघावी छात्रों को स्कूटी की चाबी दी। इस अवसर पर उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं भी की। उन्होंने कहा कि शहडोल अब नगर पालिका नहीं नगर निगम कहलाएगा। जिले के चयनित 113 में से 109 छात्रों ने ई-स्कूटी की जगह पेट्रोल स्कूटी का चयन किया है।
सीएम की बड़ी घोषणाएं
अब शहडोल नगर पालिका नहीं नगर निगम कहलाएगा। इसके अलावा यहां शानदार एयरपोर्ट भी बनाया जाएगा। बहुत जल्द नागपुर के लिए शहडोल के लिए सीधी ट्रेन चलाई जाएगी। इसके अलावा यहां एक और महाविद्यालय बनाया जाएगा।
113 में से 109 ने चुनी पेट्रोल स्कूटी
आपको बता दें जिले के सभी टॉपर्स छात्रों को बुधवार को टाउन हॉल में समारोह पूर्वक स्कूटी के लिए राशि उपलब्ध कराई जानी है। खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह इस कार्यक्रम में मुख्य आतिथि होंगे। छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक भी मौजूद रहेंगे। विभागीय जानकारी के अनुसार, योजना के लिए पात्र मिले 113 स्टूडेंट्स में से 109 ने पेट्रोल स्कूटी का चयन किया है।
इन छात्राओं को मिलेंगे 1लाख 20 हजार
आपको बता दें सीएम ने घोषणा की थी कि सेकंडरी परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी दी जाएगी। इसी के तहत आज शहडोल में राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसमें छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा स्कूटी खरीदने के लिए राशि दी जाएगी। राज्य सरकार की इस योजना के लिए जिले के 113 टॉपर्स स्टूडेंट्स पात्र हुए थे।
ई-स्कूटी के लिए सीएम देंगे इतने पैसे
आपको बता दें आज शहडोल में होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश के 7 हजार 790 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। जिसमें 4 हजार 806 विद्यार्थियों ने पेट्रोल स्कूटी का चयन किया है। तो वहीं 2 हजार 984 विद्यार्थियों ऐसे हैं जिन्होंने इलेक्ट्रिक स्कूटी सिलेक्ट की है। यानि उन बच्चों की संख्या अधिक है जो पेट्रोल स्कूटी पसंद कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में पेट्रोल स्कूटी चयनित करने वाले छात्रों को 90 हजार और इलेक्ट्रिक स्कूटी पसंद करने वालों को 1 लाख 20 हजार रुपए दिए जाएंगे।