भोपाल। MP Damoh Hijab News: बीते दिन दमोह की गंगा-जमुना स्कूल के हिन्दू लड़कियों के हिजाब वाले पोस्टर को लेकर सीएम शिवराज ने नाराजगी जताई है। साथ ही उन्होंने दमोह कलेक्टर को इस संबंध में जांच के आदेश भी दिए हैं। इस मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी जांच की बात कही थी।
मंत्री पटेल ने कही ये बात
दमोह ( MP News) मामले में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का बयान भी सामने आया था। जिसमें हिजाब मामले पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। इस मामले में उन्होंने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का धन्यवाद किया। बुधवार गृहमंत्री ने इस संबंध में जांच के आदेश दिए थे। साथ ही खामी पाई जाने पर स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की बात कही थी।
CG Election 2023: छग फिल्मों के एक्टर अनुज शर्मा, सहित IAS नीलकंठ आज थामेंगे BJP का दामन
क्या था मामला
बीते दो दिन पहले दमोह (MP News) के गंगा-जमुना इंग्लिश मीडियम स्कूल का स्कूल की कक्षा 10 वीं के टॉपर्स का एक पोस्टर वायरल हो रहा था। जिसमें चार हिन्दू छात्राओं का हिजाब पहने हुए फोटो वायरल हो रहा था। इस पोस्टर में नीचे लड़कियों का नाम तो हिन्दी में लिखा था, लेकिन उन्हें फोटो में हिजाब पहनाया गया था। इस मामले में कई हिन्दू संगठनों ने विरोध किया था। जिसके बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए थे।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा था बदलने पड़ सकते हैं नियम
इस मुद्दे पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा था कि नियमा अनुसार प्राइवेट स्कूलों को ड्रेस कोड का अधिकार प्राप्त है, लेकिन यदि स्कूलों द्वारा इस तरह से इस अधिकार का दुरुपयोग किया जाएगा जो भविष्य में ये नियम बदलने पड़ सकते हैं। आपको बता दें उनके अनुसार इसमें जांच का विषय ये है कि क्या उन नाबालिक छात्राओं के अभिभावकों से इस ड्रेस के लिए परमिशन ली गई थी या नहीं।