Advertisment

MP News: आज कटनी दौरे पर CM Shivraj, आज वापसी के बाद 30 जुलाई को अमित शाह फिर आएंगे एमपी

अमित शाह इसी महीने के अं​त में 30 जुलाई को बुरहानपुर दौरे पर रहेगे। आज सीएम शिवराज कटनी दौरे पर ​नगर वासियों को करोड़ो रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Elections 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अचानक आ रहे MP दौरे पर

भोपाल। MP News: 26 जुलाई को एमपी दौरे पर आए ​अमित शाह आज दिल्ली वापस रवाना हो जाएगे। चुनावी साल है ऐसे में एक बार फिर इसी महीने की अं​त में यानि 30 जुलाई को उनका वापस आना होगा। इस बार वे बुरहानपुर दौरे पर रहेगे। तो आज सीएम शिवराज कटनी दौरे पर ​नगर वासियों को करोड़ो रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

Advertisment

सीएम शिवराज सिंह चौहान कटनी दौरा

आज सीएम शिवराज कटनी दौरे पर रहेंगे। यहां वे महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। आपको बता दें 14 अगस्त तक यहां विकास पर्व मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में वे कटनी में कई विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। जानकारी के मुताबिक यहां आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 313 करोड़ 23 लाख रुपये की 4 परियोजनाओं का भूमिपूजन कर प्रदाय योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके तहत पवई 2.0 ग्रामीण समूह के साथ-साथ कटनी जिले के 159 गांवों को जल प्रदाय योजना का लाभ मिलने लगेगा।

30 जुलाई को अमित शाह आएंगे बुरहानपुर

27 जुलाई को भोपाल से दिल्ली वापसी के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसी महीने एक बार फिर एमपी आएंगे। इस बार 30 जुलाई को उनका आगमन होगा। चूंकि इस बार विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में बीजेपी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। सीएम शिवराज समेत बीजेपी के दिग्गज नेता उनके साथ मौजूद रहेंगे। यहां वे लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम में शामिल होंगे। आपको बता दें रेणुका कृषि उपज मंडी में इस कार्यक्रम का आयोजित होगा।

Bansal News mp news in hindi MP news Amit Shah cm shivraj in katni
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें