Advertisment

MP News : सीएम शिवराज ने किया बड़ा ऐलान, मध्यप्रदेश में महिला कर्मचारी को मिलेगी 7 दिन की एक्स्ट्रा CL

MP News : सीएम शिवराज ने किया बड़ा ऐलान, मध्यप्रदेश में महिला कर्मचारी को मिलेगी 7 दिन की एक्स्ट्रा CL mp-news-cm-shivraj-made-a-big-announcement-women-employees-in-madhya-pradesh-will-get-7-days-extra-cl-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP News : सीएम शिवराज ने किया बड़ा ऐलान, मध्यप्रदेश में महिला कर्मचारी को मिलेगी 7 दिन की एक्स्ट्रा CL

भोपाल। MP News बुधवार को एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस internation women's day पर बड़ा तोहफा दिया है। जी हां सीएम द्वारा बड़ा ऐलान करते हुए राज्य की महिला कर्मचारियों को 7 दिन का अतिरिक्त अवकाश देने की घोषणा की है। देर शाम ट्वीट करके उन्होंने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है।

Advertisment

सीएम ने कहा कि महिलायें आज हर कार्यक्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर कर चल रही हैं, पर उनपर मातृत्व और घर संभालने की ज़िम्मेदारी भी है। इसलिए हमने तय किया है कि हम सभी महिला कर्मचारियों को 7 दिवसों का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश (CL) देंगे, जिसे वे अपनी आवश्यकता अनुरूप उपयोग कर सकेंगी।

उन्होंने लिखा कि ट्वीट कर महिलाओं को दिया तोहफा -

8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन देर शाम सीएम श‍िवराज ने एक साथ कई ट्वीट किए। उन्‍होंने कहा कि उनके जीवन का प्रमुख ध्‍येय माता, बहन और बेटियों का उत्‍थान ही है। उनका मानना है कि नारी शक्ति के सशक्‍तीकरण में ही प्रदेश और देश का उत्‍थान निहित है।

राज्य की तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को डिजिटल व वित्तीय लिटरेसी (digital and financial literacy), अंग्रेजी, कम्युनिकेशन (communication) और वर्क रेडीनेस (work readiness) का 60 से 80 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य की तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को रोजगार दिलवाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा और जॉब फेयर आयोजित किये जायेंगे।

Advertisment

MP Breaking News international women's day MP news mp cm shivraj news today mp hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें