Advertisment

MP News: सीएम शिवराज ने बीच सड़क पर खाए जामुन, पैदल सड़क पार की

शहडोल। MP News: मध्य प्रदेश के शहडोल में पीएम दौरे को लेकर सीएम ने शहडोल पहुंकर जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल लालपुर हवाई अड्डे पहुंचे...

author-image
Bansal News
MP News: सीएम शिवराज ने बीच सड़क पर खाए जामुन, पैदल सड़क पार की

भोपाल/शहडोल। MP News: मध्य प्रदेश के शहडोल में पीएम दौरे को लेकर सीएम ने शहडोल पहुंकर जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल लालपुर हवाई अड्डे पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने स्टेज पर चढ़कर कर निरीक्षण किया। कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की बैठक ली।

Advertisment

शहडोल दौरे पर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। सड़क किनारे बैठकर जामुन बेच रही महिला को देख सीएम खुद को रोक न सके। पैदल सड़क पार कर जामुन बेच रही अम्मा के पास पहुंचे और जामुन भी चखे। उनके हाल चाल भी जाने।

बच्चों से भी किया संवाद

जितनी खुशी और प्रसन्नता अम्मा के चेहरे पर झलक रही थी, उतना ही मुख्यमंत्री भी दिखे। इस बीच सीएम ने बच्चों से भी संवाद किया। सीएम को अपने बीच देख सड़क पर मजदूरी कर रही महिलाओं के चेहरों मुस्कान आ गई।

सीएम शिवराज ने शहडोल दौरे पर पखरिया गांव में मजदूरों से चर्चा कर उनका हाल चाल जाना। संवाद कर लाड़ली बहना योजना के बारे में भी जानकारी ली। मजदूर भाइयों-बहनों के साथ मुख्यमंत्री ने फोटो भी खिंचवाई।

Advertisment

शहडोल जिले का सौभाग्य है

दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी के दौरे को लेकर शहडोल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश और शहडोल जिले का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री एक बड़े उद्देश्य के साथ आ रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने लिया जायजा

पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने भी जायजा लिया है। वीडी शर्मा ने कहा है कि बोले मोदी जी का रोड शो छोटा जरूर होगा, लेकिन मेसेज बड़ा दिखाई देगा। देशभर से चयनित 3000 बूथ कार्यकर्ता उन पांच राज्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे जहां चुनाव होना है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 27 जून को मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे राजधानी भोपाल में रोड शो करने के बाद बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर नेहरू स्टेडियम में व्यापक तैयारियां की जा रहीं हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- 

Ganga Bhog: गंगा के तट पर स्थित मंदिरों में स्थानीय उत्पादों से बनेगा प्रसाद ‘गंगा भोग’

Draupadi Murmu: जब मुर्मू ने अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण फोन काल कर दी थी ‘मिस’, जानिए विस्तार से

Latest Smartphones: 7 हजार रूपये में 4000mAh बैटरी और 6.3 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा यह फोन

Advertisment
PM Modi MP MP news madhya pradesh news narendra modi CM Shivraj Singh pm modi in mp cm shivraj ate berries mp pm modi pm narendra modi mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें