MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले के बरोदिया नोनागिर (MP News) के मामले में राजनीति खुरई से लेकर दिल्ली तक गरमाई हुई है, पूर्व एमपी सीएम दिग्विजय सिंह और और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बाद अब सीएम डॉ. मोहन यादव भी बरोदिया नोनागिर पहुंचे।
यहां पहुंचकर उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। सीएम ने पीड़ित परिवार को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सीएम ने इस मामले पर जानकारी लेकर प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उनके साथ पूर्व मंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह वह नरयावली विधायक प्रदीप लारिया भी सीएम के साथ मौजूद थे।
सीएम मोहन ने मुलाकात के बाद क्या कहा?
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बरोदिया नोनागिर गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से हर संभव मदद का वादा भी किया है. आपको बता दें बीते दिन राहुल गांधी भी पीड़ित परिवार से फोन पर बातचीत कर चुके हैं. इस पूरे मामले में लगातार सियासी पारा हाई बना हुआ है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं सीएम मोहन यादव ने बरोदिया नोनागिर गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का वादा भी किया है। आपको बता दें कि मंगलवार को राहुल गांधी भी पीड़ित परिवार से फोन पर बात कर चुके हैं। इसके बाद इस मामले में सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि, मध्यप्रदेश के सागर जिले के बरोदिया नोनागिर का मामला में अब दिल्ली तक पहुंच गया है।
सीएम ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान
सीएम मोहन यादव ने पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात करने के बाद कहा कि राजेंद्र अहिरवार के परिवार को 8 लाख 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। सीएम ने कहा का 8 लाख 25 हजार की आर्थिक सहायता राशि में आधी राशि पोस्टमोर्टम रिपोर्ट के आने के बाद बैंक खाते में जमा होगी। जबकि शेष राशि चालान पेश होने पर पीड़ित परिवार को दी जाएगी। सीएम ने यह भी का कि भविष्य में ऐसी घटना न हो इसको लेकर हम पुलिस चौकी का इंतजाम करेंगे और पुलिस प्रबंधन भी करेंगे, ताकि ऐसी घटना दोबारा घटित ना हो सके।
मृतक परिवार के साथ मेरी सहानुभूति हैं-सीएम
सीएम यादव ने कहा ‘मेरी मृतक परिवार के साथ पूरी सहानुभूति हैं। आगे गांव के लोग मिले तो आपस में झगड़ा ना हो, इसके लिए मैंने प्रशासन से भी कहा कि वह अपनी मुस्तैदी से पेश आए.’ उन्होंने आगे कहा कहा ‘कांग्रेस का काम अपोजिशन का है। उनको बोलते रहना है। ये उनको खुद मालूम है। माननीय पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह जी दोनों घर बैठ कर आए थे, जहां झगड़ा हुआ वहां भी और जिनके घर घटना घटी वहां भी। बाहर से आकर कोई भी आदमी क्या करेगा? आपस में घटना हुई है. उस घटना की गंभीरता का एहसास हमको है।’
क्या है पूरा मामला?
बीते शनिवार को हत्या के एक पुराने मामले को लेकर बैठक में राजीनामे को लेकर चर्चा हो रही थी। इसी दौरान रामसेवक अहिरवार की हत्या कर दी गयी थी। वहीं रामसेवक का शव अस्पताल से गांव लाते समय मृतक की भतीजी अंजना ने चलती एम्बुलेंस से छलांग लगा दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पहले एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और फोन कॉल पर राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस के दिग्गज नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें- MP News: भिंड पुलिस ने रेप के आरोपी का किया एनकाउंटर, घर में घुसकर किया था नाबालिग से दुष्कर्म; पीड़िता की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें- आगरा की मस्जिद में मिली महिला की लाश: हत्या के बाद कुचला चेहरा, 10 दिन बाद भी नहीं मिला हत्यारे का सुराग