भोपाल के रवींद्र भवन में राज्य स्तरीय गोवर्धन-पूजा कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव शामिल हुए… मुख्यमंत्री ने कहा कि, फसलों का उत्पादन करने के लिए तो किसानों को क्रेडिट कार्ड मिलता ही है, लेकिन अब गोवंश पालने वालों को भी क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा, ताकि वह गोवंश के पालन के लिए धन का इंतजाम कर सकें… 10 से ज्यादा गोवंश पालने वालों को विशेष अनुदान दिया जाएगा। सरकार ने फैसला किया है कि नगर निगम क्षेत्र में 5 से 10 हजार गोवंश के पालन के लिए जो भी खर्च आएगा। उसका प्रबंधन राज्य सरकार करेगी।