/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/492c9824-77ce-46f3-81c9-7d2dc985e873.jpg)
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में मौसमी बीमारी के चलते 2 बच्चों की मौत हो गई। वहीं 6 बच्चे इन बीमारियों की चपेट में आने से बीमार पड़ गए है। जानकारी के मुताबिक यह मामला पन्ना जिले के मुडवारी गांव का बताया जा रहा है। वहीं बच्चों की बीमारी की सूचना मिलते ही मौके पर कलेक्टर सहित प्रशासनिक टीम पहुंची और गांव का निरीक्षण किया। वहीं कलेक्टर ने तत्काल स्वास्थय विभाग की टीम को जांच के आदेश दिए। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
किया गया कोरोना टेस्ट
जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ के मुताबिक गांव में कई लोगों की कोरोना जांच भी की गई है लोकिन सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सीएमएचओ का कहना है कि मौसम में लगातार बदलाव हा रहे हैं, जिस कारण मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी बड़ते जा रहा है। वहीं गांव के बच्चे भी इस बीमारी कि चपेट में आ रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में नजर बनाई हुई है और जिन बच्चों की हालत खराब है उनका तत्काल उपचार किया जा रहा है।
दो बच्चों की मौत
जानकारी के मुताबिक मुडवारी गांव में रहने वाले 12 वर्ष मेला बाई और 15 वर्ष रवि कुमार लंबे समय से बीमार थे उन्हें जिला चिकित्सालय भर्ती करवाया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था। वहीं उपचार के दौरान ही दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया। मौसमी बीमारियों का प्रकोप गांव के 6 और बच्चों में देखने को मिला हालांकि समय रहते उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। जिससे उनकी हालत अभी सामान्य बताई जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें