/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/d9891858-9199-4155-bf3c-9b7e0f8ec15d.jpg)
भोपाल।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह राजभवन पहुंच कर राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सीएम शिवराज ने राज्यपाल को प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी साथ ही कोरोना की रोकथाम को लेकर प्रदेश में जो प्रयास किए जा रहे हैं इसके बारे में भी बताया। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच करीब 30 मिनट तक चर्चा चली है। जिसके बाद सीएम शिवराज ने राज्यपाल को आज राज 9 बजे सीएम हाउस में डिनर का न्यौता दिया है।
बता दें कि राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने हालही में राज्यपाल पद की शपद ली है। मंगूभाई छगनभाई पटेल प्रदेश के 30वें राज्यपाल है।
रात्री डिनर में शामिल होंगे राज्यपाल
राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई आज उज्जैन पहुंचेंगे जहां वह महाकालेश्वर मंदिर पहुंच कर बाबा महाकार के दर्शन करेंगे। जिसके बाद राज्यपाल स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर को राज्यपाल वापस भोपाल लौटेंगे। वहीं रात 9 बजे राज्यपाल सीएम हाउन में डिनर में शामिल होंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें