Advertisment

MP NEWS: राज्यपाल से मुख्यमंत्री शिवराज ने की मुलाकात, सीएम हाउस में डिनर का दिया न्यौता

MP NEWS: राज्यपाल से मुख्यमंत्री शिवराज ने की मुलाकात, सीएम हाउस में डिनर का दिया न्यौताMP NEWS: Chief Minister Shivraj met Governor, invited dinner at CM House

author-image
Bansal News
MP NEWS: राज्यपाल से मुख्यमंत्री शिवराज ने की मुलाकात, सीएम हाउस में डिनर का दिया न्यौता

भोपाल।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह राजभवन पहुंच कर राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सीएम शिवराज ने राज्यपाल को प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी साथ ही कोरोना की रोकथाम को लेकर प्रदेश में जो प्रयास किए जा रहे हैं इसके बारे में भी बताया। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच करीब 30 मिनट तक चर्चा चली है। जिसके बाद सीएम शिवराज ने राज्यपाल को आज राज 9 बजे सीएम हाउस में डिनर का न्यौता दिया है।

Advertisment

बता दें कि राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने हालही में राज्यपाल पद की शपद ली है। मंगूभाई छगनभाई पटेल प्रदेश के 30वें राज्यपाल है।

रात्री डिनर में शामिल होंगे राज्यपाल

राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई आज उज्जैन पहुंचेंगे जहां वह महाकालेश्वर मंदिर पहुंच कर बाबा महाकार के दर्शन करेंगे। जिसके बाद राज्यपाल स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर को राज्यपाल वापस भोपाल लौटेंगे। वहीं रात 9 बजे राज्यपाल सीएम हाउन में डिनर में शामिल होंगे।

shivraj MP news Shivraj Singh #CMShivrajsingh CM Shivraj met Governor invited dinner at CM HouseMP NEWS
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें