MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 सितंबर को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का शुभारंभ किया। राज्य-स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण समस्त जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किया जा रहा है।
4.75 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
विभिन्न आवास योजनाओं में आवास सुविधा का लाभ मिलने से छूट गए परिवारों को मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना में अपना आवास मिलेगा। योजना से 4 लाख 75 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। राज्य शासन ने योजना के हितग्राहियों के चयन करने संबंधी निर्देश जारी कर दिए हैं। हितग्राहियों से 17 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।
अब ओलिंपिक, एशियन गेम्स पदक विजेता को मिलेगी दोगुनी पुरस्कार राशि
अब ओलिंपिक गेम्स, एशियाई खेल एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दोगुनी पुरस्कार राशि मिलेगी। यही नहीं, इन खेलो में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कार राशि दी जाएगी।
अगली बार से एकलव्य पुरस्कारों की संख्या 15 से बढ़ाकर 20, विक्रम 12 से बढ़ाकर 20 और विश्वामित्र पुरस्कार भी तीन से बढ़ाकर पांच प्रशिक्षकों को दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को यह घोषणाएं की हैं।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: एमपी में बारिश का कहर, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया रेड अलर्ट
Weather Update Today: दिल्ली से लेकर MP तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
PM Modi Birthday: 73 साल के हुए PM Modi, जानें यहां पिछले 5 वर्षों में कैसे मनाया अपना जन्मदिन
Shivraj Singh Chauhan, MP News, लाडली बहना आवास योजना, Ladli Bahana Awas Yojana, Bhopal News, शिवराज सिंह चौहान, एमपी न्यूज़