भोपाल: बाघों और हाथियों की मौत से चिंतित वन विभाग, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पूरा स्टाफ बदलने की तैयारी, सीएम मोहन यादव की नाराजगी के बाद कवायद शुरू, सालों से जमे अधिकारी-कर्मचारियों को हटाने की तैयारी, हाथियों की मौत पर पीएमओ ने तलब की है रिपोर्ट, DG जितेंद्र कुमार ने बाघों और हाथियों की मौत पर जताई चिंता. एमपी में 2021 से 24 के बीच 155 से ज्यादा बाघों की हुई मौत, 25 साल की वन्यप्राणी प्रबंधन कार्ययोजना बनाई जाएगी, इसी आधार पर केंद्र सरकार से मांगा जाएगा बजट.
गुना एसडीएम की गाड़ी पर लॉक लगाना पड़ा महंगा: 6 टोइंग कर्मचारी थाने में बंद, शाम को मिली जमानत
Guna News: नो पॉर्किंग में खड़े होने वाली गाड़ियों पर चालान करने वाली कंपनी के कर्मचारियों को महंगा पड़ गया।...