MP News: मध्यप्रदेश के एक और शहर में सरकार केबल कार चलाने की तैयारी कर रही है। सरकार ने आर्थिक राजधानी इंदौर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए केबल कार चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सर्वे करके रिपोर्ट सौंप दी गई है। बता दें उज्जैन में केबल कार के लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है। अब इंदौर शहर में केबल कार चलने से लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी।
अभी इन जगहों पर चलाई जा रही है केबल कार
प्रदेश के मैहर, भोपाल मनुआभान की टेकरी, देवास टेकरी माता, और सलकनपुर सहित कई धार्मिक स्थलों पर रोप-वे के नाम से केबल कारों का संचालन किया जा रहा है। अब इंदौर शहर में की बढ़ती ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट में नए विकल्प पेश किए जा रहे हैं। मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी हो रही है और केबल कार (Indore Publice Transport) सेवा शुरू करने की योजना है, जिससे लोगों को आसमान में घूमने का आनंद मिलेगा और ट्रैफिक की समस्या से भी राहत मिलेगी।
IDA की देखरेख में होगा काम
यह भी पढ़ें: 10 हाथियों की मौत मामले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर सस्पेंड: काम में लापरवाही के चलते 2 अधिकारी निलंबित
ये होगा रूट
इंदौर में केबल कार परियोजना के लिए दो रूट्स का चयन किया गया है: ग्रीन लाइन (रूट नंबर 1) और ग्रे लाइन (रूट नंबर 6)। दोनों रूट शहर के सघन इलाकों से गुजरेंगे। इन रूट्स पर केबल कार सेवा शुरू होने से शहर के लोगों को सुविधाजनक यातायात मिलेगा।
ग्रीन लाइन:
चंदन नगर -> लाबरिया भेरू -> गंगवाल -> मालगंज -> जवाहर मार्ग -> शिवाजी वाटिका
ग्रे लाइन:
रेलवे स्टेशन -> मालवा मिल -> पाटनीपुरा -> भमोरी -> निरंजनपुर