Advertisment

केबल कार से इंदौर की ट्रैफिक समस्या होगी दूर: 2.5 किमी रूट पर जल्द शुरू होगी सेवा, 250 करोड़ रुपये होंगे खर्च

MP News: सरकार ने आर्थिक राजधानी इंदौर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए केबल कार चलाने की तैयारी शुरू कर दी है।

author-image
Rohit Sahu
केबल कार से इंदौर की ट्रैफिक समस्या होगी दूर: 2.5 किमी रूट पर जल्द शुरू होगी सेवा, 250 करोड़ रुपये होंगे खर्च

MP News: मध्यप्रदेश के एक और शहर में सरकार केबल कार चलाने की तैयारी कर रही है। सरकार ने आर्थिक राजधानी इंदौर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए केबल कार चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सर्वे करके रिपोर्ट सौंप दी गई है। बता दें उज्जैन में केबल कार के लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है। अब इंदौर शहर में केबल कार चलने से लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी।

Advertisment
अभी इन जगहों पर चलाई जा रही है केबल कार

प्रदेश के मैहर, भोपाल मनुआभान की टेकरी, देवास टेकरी माता, और सलकनपुर सहित कई धार्मिक स्थलों पर रोप-वे के नाम से केबल कारों का संचालन किया जा रहा है। अब इंदौर शहर में की बढ़ती ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट में नए विकल्प पेश किए जा रहे हैं। मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी हो रही है और केबल कार (Indore Publice Transport) सेवा शुरू करने की योजना है, जिससे लोगों को आसमान में घूमने का आनंद मिलेगा और ट्रैफिक की समस्या से भी राहत मिलेगी।

IDA की देखरेख में होगा काम
इंदौर डेवलपमेंट ऑथरिटी (IDA) की देखरेख में केबल कार (Cable Car in Indore) का पूरा काम किया जा रहा है। इसके लिए पकास कंपनी को कंसल्टेंट के तौर पर नियुक्त किया गया है। जिसके द्वारा केबल कार के सर्वे रिपोर्ट का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है। शहर में 60 किलोमीटर के दायरे में केबल कार चलाई जाएगी। जिसमें 41 के आसपास स्टेशन होंगे। मेट्रो की तरह इसमें भी 7 अलग-अलग लाइन होंगी और 10 ट्रर्मिनल होंगे। आईडीए इसे ब्लू प्रिंट के तौर पर मान रहा है। एक और फाइनल सर्वे के बाद रूट पर अंतिम मुहर लगाई जा सकेगी। बता दें कि, इंदौर में दिनों-दिन ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है। इससे निपटने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 10 हाथियों की मौत मामले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर सस्पेंड: काम में लापरवाही के चलते 2 अधिकारी निलंबित
Advertisment
ये होगा रूट

इंदौर में केबल कार परियोजना के लिए दो रूट्स का चयन किया गया है: ग्रीन लाइन (रूट नंबर 1) और ग्रे लाइन (रूट नंबर 6)। दोनों रूट शहर के सघन इलाकों से गुजरेंगे। इन रूट्स पर केबल कार सेवा शुरू होने से शहर के लोगों को सुविधाजनक यातायात मिलेगा।

ग्रीन लाइन:
चंदन नगर -> लाबरिया भेरू -> गंगवाल -> मालगंज -> जवाहर मार्ग -> शिवाजी वाटिका

ग्रे लाइन:
रेलवे स्टेशन -> मालवा मिल -> पाटनीपुरा -> भमोरी -> निरंजनपुर

यह भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में यात्रियों को नि:शुल्‍क बस: राज्‍योत्‍सव में रायपुर आने वालों दर्शकों को चार जगहों से मिलेगी फ्री बस सेवा

Advertisment
MP news madhya pradesh news Indore News madhya pradesh latest news Cable Car in Indore Indore Cable Car Indore Publice Transport
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें