Advertisment

भोपाल में पेंशन विभाग के कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ा: पेंशन ट्रांसफर के बदले मांगे थे तीन हजार रुपए

MP News: भोपाल नगर निगम में एक रिटायर्ड कर्मचारी की मौत के बाद, उनकी पत्नी के नाम पर पेंशन करवाने के लिए उनके बेटे मुकेश दनके को कार्यालय के चक्कर लगाने पड़े।

author-image
Rohit Sahu
भोपाल में पेंशन विभाग के कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ा: पेंशन ट्रांसफर के बदले मांगे थे तीन हजार रुपए

MP News: भोपाल नगर निगम में एक रिटायर्ड कर्मचारी की मौत के बाद, उनकी पत्नी के नाम पर पेंशन करवाने के लिए उनके बेटे मुकेश दनके को कार्यालय के चक्कर लगाने पड़े। लेकिन पेंशन विभाग के एक बाबू ने रिश्वत के बिना काम करने से इनकार कर दिया। इसके बाद मुकेश ने लोकायुक्त में शिकायत की, जिसके बाद लोकायुक्त ने मामले की जांच की और बाबू को रंगे हाथों पकड़ लिया।

Advertisment
पेंशन ट्रांसफर के बदले मांगी थी रिश्वत

भोपाल के मुकेश दनके ने लोकायुक्त में शिकायत की कि नगर निगम के पेंशन कार्यालय में बाबू दौलत कुमार ने उनके पिता के नाम पर पेंशन ट्रांसफर करने के लिए 5,000 रुपये की रिश्वत मांगी। मुकेश के पिता का निधन हो गया था और पेंशन अब उनकी मां के नाम पर करना था। लोकायुक्त ने मामले की जांच की और बाबू को रंगे हाथों पकड़ लिया।

3000 रुपए की रिश्वत मांगी

लोकायुक्त की टीम ने माता मंदिर स्थित नगर निगम दफ्तर में एक बाबू को 3000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। यह कार्रवाई लोकायुक्त की टीम के प्लान के अनुसार हुई। दरअसल, फरियादी ने बाबू दौलत कुमार को काम के बदले रिश्वत दी थी, जिसे लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया। अब ट्रैप के बाद आगे की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें:  भोपाल में बढ़ेगा सर्किल रेट: क्रेडाई ने भारी विरोध जताया, कहा-पहले ही हो चुकी है कई गुना वृद्धि, 3 साल के लॉक इन की मांग

Advertisment
कर्मचारी की अन्य संपत्ति की भी जांच 

भोपाल नगर निगम में लोकायुक्त की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। रिश्वत लेते पकड़े गए बाबू की अन्य संपत्तियों की भी जांच हो सकती है। निगम दफ्तर में चर्चा है कि बाबू बिना रुपए लिए किसी का काम नहीं करता था। यह लोकायुक्त की ताबड़तोड़ कार्रवाई का हिस्सा है, जो प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चल रही है।

यह भी पढ़ें: बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत की वजह का खुलासा: IVRI की रिपोर्ट आई सामने, जानें क्या खाने से गई थी हाथियों की जान

bhopal update news BHOPAL NEWS today भोपाल में लोकायुक्त lokayukta raids in bhopal nagar nigam clerk took 3000 bribe for pension bhopal lokayukta action news bhopal nagar nigam latest news lokayukta big action in bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें