सागर। ब्राह्मण समाज ने आज प्रेसवार्ता का आयोजित किया। जिसमें पदाधिकारी ने समाज के उत्थान के लिए बनाई गई मांगों को सभी राजनीतिक पार्टियों के सामने रखने की बात कही है।
समाज के पदाधिकारी प्रफुल्ल दुबे ने कहा कि बीते कुछ सालों से पूरे प्रदेश के अलग – अलग जिलों में लगातार ब्राम्हणों के ऊपर अत्याचार किए जा रहे हैं। साथ ही कुछ राजनेता केवल अपने निजी स्वार्थ के लिए प्रदेश में अलग-अलग जाति वर्गों को ब्राम्हणों के विरुद्ध खड़ा करके हमारे समाज को नीचा दिखाने का काम कर रहे हैं।
ब्राम्हण समाज के लिए नहीं है कोई योजना
उन्होने कहा, ‘’वोट बैंक की राजनीति के चलते चारों वर्गों में से प्रत्येक वर्ग के लिए आए दिन नई-नई योजनाएं शुरू की जा रही हैं, लेकिन ब्राम्हण और सवर्ण वर्ग के लिए ना तो कोई योजनाएं हैं और ना ही कोई पार्टी इनकी बात सुनती है।’’
युवाओं को नहीं मिल रहा रोजगार
वर्तमान में पूरे देश में ब्राम्हण जाति आर्थिक और सामाजिक रूप से सबसे ज्यादा पिछड़ी हुई दिखाई देती है, ना तो युवाओं को कोई रोजगार मिल रहा है, ना ही बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध हो पा रही है। तमाम नियम, कानून और योजनाओं से ब्राम्हण वर्ग को दूर रखने का काम किया जा रहा है।
प्रफुल्ल ने कहा कि सरकार का “सबका साथ, सबका विकास” का नारा मात्र एक ढकोसला ही दिखाई देता है। समस्त ब्राम्हण समाज का ये कहना है कि ‘ना तो हम किसी भी राजनितिक दल के समर्थक हैं, ना किसी के विरोधी।’
सरकार के व्यवहार को नहीं करेंगे सहन
उन्होने कहा कि हम प्रत्येक जाति, वर्ग और धर्म का सम्मान करते हैं। लेकिन अभी तक जो व्यवहार सरकार ब्राम्हण वर्ग के साथ करती आई है, इसे अब सहन नहीं किया जा सकता।
यदि पार्टियां इस मांग पत्र को अस्वीकृत करती हैं या अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल नहीं करती, तो ब्राह्मण और सवर्ण समाज अब चुनाव में अन्य विकल्प की खोज करने के लिए प्रतिबद्ध है।
17 सितंबर को भोपाल में हुआ था कार्यक्रम
पत्रकारों से बात करते हुए प्रफुल्ल दुबे ने बताया कि बीती 17 सितंबर को इन्हीं मांगों को लेकर राजधानी भोपाल में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें प्रदेश के लगभग 42 जिलों से ब्राम्हणों ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। साथ ही सभी ने एकत्रित होकर विभिन्न राजनितिक पार्टियों को अपना मांग पत्र दिया था।
ये भी पढ़ें:
संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस निलंबन के खिलाफ कर्मचारियों का धरना जारी, सपा विधायक भी धरने में शामिल
School Holiday: बच्चों की बल्ले-बल्ले, कल से लगातार दो दिन बंद रहेंगे स्कूल, ये है वजह
MP Elections 2023 के दिग्गज, जानिए डॉ. नरोत्तम मिश्रा से जुड़ी खास बातें
MP News, Brahmin Samaj Press Conference, Sarva Brahmin Samaj, MP Election 2023, MP BJP, MP Congress, Bansal News