/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ujjain-news-11.jpg)
हाइलाइट
घर में म्रत हालत में मिले दोनों
जांच में लगी पुलिस
पेशे से व्यापारी थे रामनिवास
लूटपाट के बाद हत्या की आशंका
Ujjain News: एमपी के उज्जैन में बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई। दोनों के शव घर में मिले। मामला देवास रोड के पास पिपलोदा गांव की है, जहां शनिवार सुबह या हादसा हुआ। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि लूटपाट के बाद हत्या की आशंका है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1751119117669499374?s=20
घर में म्रत हालत में मिले दोनों
बताया जा रहा है कि नेता बीजेपी के हैं जिनका नाम रामनिवास कुमावत हैं। वे गांव के घर में पत्नी के साथ रहते थे। उनका बेटा देवास में रहता है और बेटी शादीशुदा हो चुकी है। वे रोज सुबह टहलने जाते थे। जब आज बाहर नहीं निकले तो गांव में ही रहने वाले उनके साले ने घर पहुंचकर देखा। साले ने दरवाजा खोला तो कमरे में रामनिवास और उनकी पत्नी म्रत हालत में पड़े हुए थे। उनकी पत्नी का नाम मुन्नी कुमारत था। उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचना दी।
जांच में लगी पुलिस
SP सचिन शर्मा ने जानकारी दी कि FSL टीम ने जांच की है। किसने मारा, रात को कौन आया था, इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा चाकू या किसी धारदार हथियार से हत्या होने की आशंका है क्योंकि गन शॉट नहीं है। CCTV कैमरे भी डैमेज किए गए हैं और घर में सामान भी अस्त-व्यस्त हालात में मिला है।
पेशे से व्यापारी थे रामनिवास
घटना आज सुबह-सुबह 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। रामनिवास बीजेपी के पूर्व मंडलाध्यक्ष रह चुके थे। काम-काज से गल्ला व्यापारी थे और 300 बीघा जमीन है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें