Advertisment

MP News: बाइक-घोड़े की जोरदार टक्कर..! देंखे वायरल वीडियो

इस घटना का एक CCTV वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है....................................................

author-image
Lokesh Rajput
MP News: बाइक-घोड़े की जोरदार टक्कर..! देंखे वायरल वीडियो

Viral Video 2023: दो वाहनों के आपस में टकराने की घटनाएं तो आपने जरूर सुनी होगी. लेकिन आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल एक्सीडेंट की एक ऐसी घटना के बारे में बताने वाले हैं. जो दो वाहनों के नहीं बल्कि बाइक और घोड़े के बीच टक्कर से हुई है.

Advertisment

जी हाँ, बिल्कुल ठीक सुना आपने बाइक और घोड़े की टक्कर..! दरअसल, इस घटना का एक CCTV वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देंखे वायरल वीडियो:

https://twitter.com/lokeshraj_news/status/1648953707067834370?s=20

यह भी पढ़ें: Viral Video: घास काटते हुए दिखाई दिया कुत्ता..! चलाई मशीन, देंखे वीडियो

वायरल वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे एक बाइक तेज गति से आ रहीं हैं. तभी अचानक रॉन्ग साइड से एक घोड़े पर  सवार व्यक्ति रोड़ क्रॉस करने की कोशिश करता हैं.

Advertisment

तभी ठीक सामने से तेज गति में आ रही बाइक उस घोड़े से टकरा जाती हैं. यह टक्कर इतनी जोरदार होती है कि बाइक सवार व्यक्ति और घुड़सवार व्यक्ति बुरी तरह से ज़ख्मी हो जाते हैं.

कल देर रात हुई इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो मध्य प्रदेश के देवास जिले का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Rajnath Singh Covid Positive: थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार ! कोरोना वायरस से संक्रमित हुए राजनाथ सिंह

Advertisment

इस भयानक टक्कर के बाद रोड़ पर बाइक काफी दूर तक घसीटती हुई चली गई. इस दौरान बाइक पर सवार युवक पहले ही नीचे गिर गया था. जानकारी के मुताबिक, उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.

तो वहीं घुड़सवार व्यक्ति भी हादसे के समय घोड़े से नीचे गिर गया था. लेकिन कुछ सेकंड बाद ही वह सुरक्षित घूमता हुआ दिखाई दिया.

वैसे तो क़ानूनी रूप से रॉन्ग साइड पर वाहन चलाना अपराध की श्रेणी में आता हैं. इसलिए हम तो यहीं कहेंगे कि रॉन्ग साइड से जब भी रोड़ क्रॉस करें तो पूरी सावधानी बरते. नहीं तो लापरवाही भारी पड़ सकती हैं. क्योंकि हादसे कभी भी पूछकर नहीं आते.

Advertisment

ये भी पढ़ें:

MP News: सुर्खियों में कटनी जिले का ये दिव्यांग! कलेक्टर ने भी जमकर की तारीफ, जानिए क्यों?

यमन की राजधानी सना में एक कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़..! 80 लोगों की मौत, कई घायल

accident MP news accident viral video Viral Video 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें