Advertisment

MP News: HUT आतंकी को लेकर बड़ा खुलासा, भोपाल के इस कॉलेज का प्रोफेसर था डॉ.कमाल

MP News: हैदराबाद से पकड़ा गया HUT आतंकी सलीम का एक वीडियो सोशल मीडिया MP Breaking News  पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे प्रवचन के जरिए लोगों का ब्रेनवॉश करता नजर आ रहा है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP News: HUT आतंकी को लेकर बड़ा खुलासा, भोपाल के इस कॉलेज का प्रोफेसर था डॉ.कमाल

भोपाल। MP News: हैदराबाद से पकड़ा गया HUT आतंकी सलीम का एक वीडियो सोशल मीडिया MP Breaking News  पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह प्रवचन के जरिए लोगों का ब्रेनवॉश करता नजर आ रहा है। साथ ही वो इस वीडियो mp news में अपने पिता के समर्थन मिलने की भी बात कर रहा है। जानकारी के अनुसार जिस डॉ. कमाल के संपर्क में आकर सौरभ सलीम बना था, वह भोपाल के टीआईटी कॉलेज में प्रोफेसर था।

Advertisment

सलीम के पिता ने लगाए थे आरोप

सौरभ से सलीम बने MP News:  आतंकी के पिता ने दो दिन पहले यह आरोप लगाया था कि सलीम, डॉ कमाल के संपर्क में आने के बाद मुस्लिम बना है। डॉ कमाल भोपाल के टीआईटी कॉलेज TIT में प्रोफेसर था। जिसमें सलीम का ब्रेनवॉश किया था। फिलहाल आतंकी सलीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रहा है कि मुस्लिम बनने में उसके पिता का पूरा समर्थन रहा है। सलीम ने अपनी तकरीर में पिता का जिक्र करते हुए कहा है कि 'मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद कहा मेरा बेटा 24 कैरेट गोल्ड हो गया'

publive-image

करता था ब्रेनवॉश

वायरल वीडियो में सलीम प्रवचन MP News:  के जरिए लोगों का ब्रेनवॉश करता नजर आ रहा है। सलीम हैदराबाद MP News  के धर्मांतरण कराने वाले संगठन से जुड़ा था। जिसमें वह कनवर्टेड मुस्लिमों को चरमपंथी बनाता था।  उसकी पत्नी राहिला का भी वीडियो भी सामने आया है।

TIT कॉलेज में प्रोफेसर है कमाल

पिता के आरोप के बाद अब जो ताजा अपडेट MP News:  सामने आ रही है उसके अनुसार एटीएस (ATS) बहुत जल्द डॉ. कमाल को हिरासत में ले सकती है। डॉ. कमाल भोपाल के (TIT) कॉलेज में प्रोफेसर हैं।

Advertisment
MP Breaking News bhopal news MP news BHOPAL TIT Collage
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें