Advertisment

MP News: उज्जैन और जबलपुर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, होमगार्ड और सरपंच को रंगे हाथों दबोचा

MP News: उज्जैन लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है जहां एक सरपंच को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया है।

author-image
Bansal news
MP News: उज्जैन और जबलपुर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, होमगार्ड और सरपंच को रंगे हाथों दबोचा

MP News: उज्जैन लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है जहां एक सरपंच को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया है। सरपंच ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने के नाम पर 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता 10 हजार दे चुका था और आज 20 हजार की अगली किस्त देते समय लोकायुक्त ने यह बड़ी कार्रवाई की हैं।

Advertisment

रिश्वतखोर सरपंच बालू सिंह गिरफ्तार

लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक बसंत कुमार श्रीवास्तव ने बताया की ग्राम बड़ी सुंडी निवासी अमर सिंह ने शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत अहीर बर्डिया के सरपंच बालूसिंह मालवीय ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने के नाम पर रिश्वत की मांग की है।

जिसके चलते वे 10 हजार दे चुका हैं और 20 हजार आज छावनी नाका पर देने को कहा है। सरपंच ने 50 हजार मांगे थे लेकिन मामला 30 हजार में सेटल हो गया था।

पीएम आवास स्वीकृति के एवज में मांगी थी रिश्वत

प्रधानमंत्री आवास की लिस्ट में अमर सिंह का नाम आ चुका था। उसी की राशि स्वीकृत करने के नाम पर सरपंच द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। निरीक्षक बसंत कुमार श्रीवास्तव के साथ साथ सदस्य दल ने यह कार्रवाई की है। फिलहाल भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisment

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने होमगार्ड को रिश्वत लेते पकड़ा

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत की माँग और रिश्वत लेते माइनिंग विभाग के फ्लाइंग में अटैच होमगार्ड के जवान नन्दलाल को 12 हज़ार की रिश्वत के साथ रंगे हाथों दबोचा है। रिश्वत माँग रहा होमगार्ड सैनिक ने कुछ दिनों पहले अवैध परिवहन करते हुए ट्रेक्टर ट्राली को जप्त किया था।

5 हज़ार की रिश्वत ट्रेक्टर मालिक से मांगी

जप्ती की कार्रवाई के बाद शासन द्वारा लगाई गई पेनल्टी को कम कराने और मामले को रफादाफा कराने के एवज में 15 हज़ार की रिश्वत ट्रेक्टर मालिक गिरधारी पटेल से मांगी गई थी। गिरधारी पटेल ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत लोकायुक्त से की। जिस के ट्रेप करते हुए आज माइनिंग कार्यालय में रिश्वत कि पहली किस्त लेते हुए रिश्वत माँग रहे होमगार्ड के सैनिक नन्दलाल और ड्राइवर को लोकायुक्त ने दबोच लिया।

ये भी पढ़ें:

Election 2023: 15 दिन तक MP में दिग्गज नेताओं की फौज, कौन-कब करेगा प्रचार, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी सहित ये होंगे शामिल

Advertisment

MP Election 2023: PM Modi 4, जेपी नड्डा 3 नवंबर को आएंगे MP, अंतिम दिन इतने प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

Aaj Ka Mudda: डैमेज पर दिग्गजों का ‘कंट्रोल’, समय रहते बुझेगी बगावत की आग?

Chhattisgarh Election 2023: मंत्री की संपत्ति में बढ़ोतरी नहीं, पत्नी की संपत्ति हुई दोगुना, नामांकन में दिया ब्यौरा

Advertisment

Success Story: छोटी-सी उम्र में खड़ी की 100 करोड़ की AI कंपनी, जानिए कौन हैं प्रांजली अवस्थी

HSRP Facts: गाड़ियों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के साइड पर क्यों लिखा होता है IND? जानिए क्यों ये है जरूरी

MP News, MP Lokayukt News, MP News Hindi, Jabalpur Lokayukt, Ujjain Lokayukt, PM awas yojana, एमपी समाचार, एमपी लोकायुक्त समाचार, एमपी समाचार हिंदी, जबलपुर लोकायुक्त, उज्जैन लोकायुक्त, पीएम आवास योजना

mp news hindi MP news Jabalpur Lokayukt MP Lokayukt News Ujjain Lokayukt
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें