Advertisment

राजहंस की थाली में कॉकरोच: ग्राहक ने फूड इंस्पेक्टर से की शिकायत, विभाग ने जांच के बाद दी क्लीन चिट

MP News: राजधानी भोपाल के फेमस राजहंस होटल में खाने की थाली में मरा हुआ कॉकरोच मिला है। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

author-image
aman sharma
राजहंस की थाली में कॉकरोच: ग्राहक ने फूड इंस्पेक्टर से की शिकायत, विभाग ने जांच के बाद दी क्लीन चिट

MP News: राजधानी भोपाल में घोड़ा नक्कास स्थित एक होटल (MP News) के खाने की थाली में कॉकरोच निकलने का मामला सामने आया है। खाने की थाली में मरा हुआ कॉकरोच देखने के बाद ग्राहक हैरान रह गया।

Advertisment

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिस ग्राहक की थाली में यह मरा हुआ कॉकरोच निकला था उसने पहले होटल वालों को इसकी शिकायत की लेकिन उन्होंन इससे इंकार कर दिया, जिसके बाद इसकी शिकायत ग्राहक ने फूड इंस्पेक्टर को की। शिकायत के बाद फूड इंस्पेक्टर जांच के लिए राजहंस पहुंचे

जांच के बाद दी क्लीन चिट

Bhopal news11

ग्राहक की शिकाायत पर फूड सुरक्षा प्रशासन घोड़ा नक्कास स्थित होटल राजहंस होटल पहुंचे. उन्होंने किचन और स्टोर रूम में कीड़े होने की जांच की. जांच में  पता चला कि वहां नियमित रूप से pest control कराया जा रहा है. हालांकि शिकायत को ध्यान में रखकर होटल प्रबंधन को कीटों को दूर रखने के समस्त उपायों को अपनाने के निर्देश दिये. अंकुरित अनाज (sprouts), पनीर मसाला तथा मूंगफली दाना के नमूने लिये गये और परीक्षण किया. हालांकि जांच के बाद क्लीन चिट दे दी गई.

ग्राहकों ने किया हंगामा

राजहंस होटल में खाना खाने (MP News) गए इब्राहिम अली दाऊदी ने मीडिया को बताया कि वह मंगलवार देर रात अपने दो दोस्तों के साथ घोड़ा नक्कास स्थित राजहंस में खाना खाने गए थे। उन्होंने वहां पर 190 रुपए वाली थाली ऑर्डर की थी। जैसे ही वेटर ने थाली दी, तो पीनट-स्प्राउट सैलेड के अंदर मरा हुआ कॉकरोच निकला।

Advertisment

इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत तुरंत मैनेजर को की, लेकिन उन्होंने थाली में कॉकरोच वाली बात मानने से इंकार कर दिया। हालांकि उससे पहले ही हमने थाली में मरे हुए कॉकरोच की वीडियो बना ली थी। जिन्हें फूड इंस्पेक्टर को सौंप दी। ताकि, इसपर कड़ी कार्रवाई हो सके। यह मामला सीधा जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है।

ग्राहक बोले-CCTV फुटेज देख लें

ग्राहकों ने मैनेजर से सीसीटीवी फूटज (MP News) देखने की मांग की और इसपर काफी देर तक वहां पर हंगामा भी होता रहा। उन्होंने इसे ग्राहकों की सेहत से खिलवाड़ बताया है। दूसरी ओर, राजहंस होटल के मैनेजर ग्राहकों को समझा रहे कि उनकी थाली में कॉकरोत नहीं निकल सकता।

मैनेजर का कहना था कि उनके खाने की सलाद में कॉकरोच नहीं था, लेकिन ग्राहक बार-बार होटल में लगे CCTV फुटेज देखने की बात कह रहे थे। जिससे सच्चाई सबके सामने आ जाए।

Advertisment

https://twitter.com/PoojaMishr73204/status/1793536257806716938

किचन में घुस गए ग्राहक

मैनेजर की बात नहीं मानने के बाद ग्राहक सीधा होटल के किचन में भी चले गए और किचन की सफाई देख कर दंग रह गए। साथ ही उन्होंने उस पीनट-स्प्राउट सैलेड को भी देखा जिसमें मरा हुआ कॉकरोच पाया गया था। इसका ग्राहकों ने इसका भी एक वीडियो बना लिया था जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

शिकायत मिलने पर करेंगे जांच

नामी होटल की थाली में कॉकरोच (MP News) मिलने पर सीनियर फूड इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी, हालांकि अभी तक इसपर हमें कोई शिकायत नहीं मिली है।

जैसे ही हमको इसपर शिकायत मिलेगी हम तुरंत कार्रवाई में जुट जाएंगे। दूसरी तरफ इस मामले पर अभी तक राजहंस होटल की तरफ से कोई सफाई पेश नहीं की गई है। हालांकि, हंगामे के दौरान मैनेजर के द्वारा कॉकरोच की बात से साफ इनकार करता हुए देखा गया।

Advertisment

ये भी पढ़ें- MP मे बरसेंगे मेघा: चिलचिलाती धूप से लोगों को मिलेगी राहत, इन जिलों में होगी बूंदाबांदी; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

ये भी पढ़ें- Ujjain News: महाकालेश्वर मंदिर पुरोहित समिति अध्यक्ष अशोक शर्मा का निधन, दर्शन के दौरान बिगड़ी तबीयत

Advertisment
चैनल से जुड़ें