/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Ban-On-Compassionate-Appointment-scaled-1.jpg)
MP News : नए साल की शुरूआत पर सराकर ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बड़ा झटका दिया है। राज्य सराकर ने अनुकंपा नियुक्त्यिों पर रोक लगाए जाने का फैसला किया है। इसके लिए विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार जल संसाधन विभाग ने अनुकंपा नियुक्तियों पर रोक लगाने का फैसला किया है। विभाग द्वारा प्रदेश के कलेक्टरों को अनुकंप नियुक्तियों पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए है।
जारी सर्कुलर के अनुसार क्षेत्रिय अधिकारियों को सूचित किया गया है कि वह अपने कलेक्टरों को विभाग में रिक्त पदों की जानकारी नहीं दे। जाकि कलेक्टर अनुकंपा नि​युक्तियां नहीं कर सके। बता दें कि विभाग ने ऐसे पद जो आगे जाकर समाप्त हो जाएंगे, ऐसे पदों पर अनुकंप नियुक्ति पर रोक लगाई है।
प्रमुख अभियंता की ओर से प्रदेश के क्षेत्रीय अधिकारियों को आदेश जारी किया है कि विभाग में सहायक वर्ग-3, भृत्य एवं अन्य संवर्ग के कर्मचारियों के पदों को मप्र शासन द्वारा सांख्येत्तर घोषित किया है जिससे मंडल कार्यालय, संभागीय कार्यालय में इन पदों की रिक्तता होगी, लेकिन विभागीय संरचनाओं में अधिक संख्या में कार्यरत कर्मचारियों से पद भरे हुए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें