/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/MP-News-1-2.webp)
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समीक्षा विभाग की बैठक में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा क प्रदेश के पांच जिलों में नए आयुर्वेदिक कॉलेज खोले जाएंगे।
ये कॉलेज नर्मदापुरम, बालाघाट, सागर, शुजालपुर और डिंडौरी में खोले जाएंगे। इन मेडिकल कॉलेजों को खोलने की तैयारी PPP मोड पर की जा रही है।
इनमें कॉलेज जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी। वहीं प्रदेश के ऐसे जिले जहां आयुर्वेद कॉलेज नहीं है, वहां भी PPP मोड पर कॉलेज खोलने की योजना बनाई जा रही है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1828651972209049913
सीएम मोहन यादव ने ली समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार 27 अगस्त को आयुष विभाग की समीक्षा बैठक ली थी। इस दौरान सीएम ने कहा कि आयुष विभाग में पैरा मेडिकल के पाठ्यक्रम बढ़ाए जाएं।
इसमें उपचार के साथ रोजगार के अवसर भी ज्यादा हैं। बैठक में बताया गया कि भोपाल के पंडित खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय को अपग्रेड करने के लिए 19.98 करोड़ के निर्माण कार्यों को स्वीकृत किया गया है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1828666067763314819
सीएम ने बताया आयुर्वेद का महत्व
बैठक ने सीएम मोहन यादव ने आयुर्वेद का महत्व भी बताया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है। विभाग में पैरा मेडिकल के पाठ्यक्रमों को बढ़ाया जाये।
इसमें उपचार के साथ रोजगार के भी अवसर ज्यादा हैं। सीएम ने कहा कि अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान शुरू करने के लिए केंद्र सरकार को (MP News) प्रस्ताव भेजा गया है।
इसके साथ ही बैठक में बताया गया कि विभाग में 332 पैरामेडिकल संवर्ग में कर्मचारियों की नियुक्ति प्रदान की गई है। 14 यूनानी चिकित्सा अधिकारी और 36 होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी के नियुक्त करने के आदेश भी जारी किए गए हैं।
सैकड़ों लोगों को मिलेंगी नौकरी
प्रदेश में आयुर्वेद कॉलेज बनने से सैकड़ों लोगों को नौकरी मिलेगी। लोक सेवा आयोग से चयनित 543 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पदों की पूर्ति की कार्यवाही जारी है। वहीं आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष में 533 संविदा CAMO की पदस्थापना की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आज: देश-विदेश के निवेशक होंगे शामिल, मिलेंगी इतनी नौकरियां
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें