Advertisment

ईसाई बन जाओ बच्चों को मुफ्त शिक्षा और 20 लाख पाओ: राजधानी भोपाल में धर्मांतरण का मामला, तीन महिलाओं पर FIR

MP News: एमपी की राजधानी से पैसों और सुविधाओं का लालच देखकर धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है.

author-image
Rohit Sahu
ईसाई बन जाओ बच्चों को मुफ्त शिक्षा और 20 लाख पाओ: राजधानी भोपाल में धर्मांतरण का मामला, तीन महिलाओं पर FIR

MP News: एमपी की राजधानी से पैसों और सुविधाओं का लालच देखकर धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है. यहां कुछ महिलाएं घर घर जाकर लोगों से बच्चों  की शिक्षा मुफ्त देने और लाखों रुपए देने का लालच देकर धर्म परिवर्तन की बात कहती थी. ये महिलाएं भोपल की शिवनगर बस्ती में पैसों का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने का के लिए कहती थी. महिलाओं के पास ईसाई धर्म का सहित्य और कुछ आपत्तिजनक साहित्य भी मिला है. 

Advertisment

पिपलानी थाने में FIR दर्ज

धर्मांतरण के मामले में पिपलानी थाने में तीनों महिलाओं पर FIR दर्ज हुई है. दरअसल पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित आनंद नगर के शिव नगर बस्ती में तीन महिलाएं गरीब बस्ती में लोगों को उनके बच्चों की अच्छी शिक्षा और पैसों का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाती थी. रहवासियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने तीन महिलाओं के खिलाफ धर्मांतरण के प्रयास का मामला दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

20 लाख का प्रलोभन दे रही थी महिलाएं

तीनों महिलाएं बसती में लोगों को रोग, बीमारी, परेशानी और आर्थिक तंगी से बचने के लिए ईसाई प्रार्थना करने का भी प्रलोभन दे रही थीं. इसके साथ ही ईसाई धर्म अपनाने पर प्रति परिवार को 20 लाख रुपए देने का भी प्रलोभन दे रही थीं. शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

कुछ साल पहले ही बनी थी ईसाई 

जो महिलाएं बस्ती में धूम-धूमकर लोगों को धर्मांतरण के लिए लालच दे रहीं थी वे खुद कुछ समय पहले ही ईसाई बनी थी. तीनों महिलाएं भोपाल की रहने वाली हैं. जिसमें से एक पहले से ईसाई है वहीं 2 कुछ साल पहले ईसाई बनी थी. इनके नाम मैरी बस्तवाल, मैरी मसीह एवं सुमन मसीह हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: MP News: लगातार चौथी बार विधायक बने कमलेश शाह ने इस अंदाज में जताया जनता का आभार, देखें वीडियो

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें