हाइलाइट्स
-
छतरपुर जिले के जवान लेह लद्दाख में हुए शहीद
-
ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से हुई मृत्यु
-
ऑन ड्यूटी खाई में गिरा आर्मी का ट्रक
MP News: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के जवान लेह लद्दाख में शहीद हो गया है. जानकारी की मुताबिक आर्मी जवान शालिकराम यादव छतरपुर के लवकुश नगर में रहते थे. शालिकराम लेह लद्दाख में जाट रेजिमेंट में पदस्थ थे.
बीते 23 अप्रैल को सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से शालिकराम की ऑन ड्यूटी मृत्यु हो गयी. शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके निवास लवकुश नगर में देर रात पहुँच गया है. जिसके बाद आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कैसे हुआ हादसा ?
बीते 23 अप्रैल को शालिकराम यादव अपनी सेना के साथ आर्मी ट्रक में सवार थे. इस दौरान आर्मी का ट्रक खाई में गिर गया. ट्रक के खाई में गिरने से शालिकराम घायल हो गए. जिसके बाद घटना की जानकारी पद अधिकारीयों को लगते ही शालिकराम को मिलिट्री अस्पताल पहुँचाया गया.
मिलिट्री अस्पताल में शालिकराम को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार शालिकराम की शादी 2 साल पहले सुप्रिया यादव से हुई थी. शालिकराम का 6 महीने का बच्चा भी है. बच्चे के नाम अनुभव यादव है.
परिवार में कौन-कौन है ?
बता दें कि शालिकराम के पिता का निधन (MP News) हो गया था क्योंकि वह काफी समय से काफी बीमार थे. शालिकराम के दो भाई संतू और बट्टू हैं। बट्टू ने सभी को बताया कि शालिकराम पिछले महीने घर मिलने आया था.
शालिकराम 2017 से सिपाही के तौर पर काम कर रहे थे और जल्द ही उनकी कहीं और पोस्टिंग होने वाली थी. लेकिन दुख की बात है कि परिवार की उम्मीदें तब टूट गईं जब उन्हें पता चला कि उनकी मृत्यु हो गई है. अब परिवार में सभी लोग बहुत दुखी हैं.