Advertisment

MP News: भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र से एक और संदिग्ध गिरफ्तार, NIA और ATS की बड़ी कार्रवाई

MP News मध्यप्रदेश की राजधानी ATS Raid भोपाल में NIA और ATS ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐशबाग थाना क्षेत्र से एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें इंद्रा कॉलोनी से गिरफ्तार इस संदिग्ध का नाम गुलाब बताया जा रहा है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP News: भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र से एक और संदिग्ध गिरफ्तार, NIA और ATS की बड़ी कार्रवाई

भोपाल।MP News मध्यप्रदेश की राजधानी ATS Raid भोपाल में NIA और ATS ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐशबाग थाना क्षेत्र से एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें इंद्रा कॉलोनी से गिरफ्तार इस संदिग्ध का नाम गुलाब बताया जा रहा है।

Advertisment

MP News: सबके काम होंगे, ये भी देखूंगा कौन दबाके बैठा है: सीएम शिवराज

किराने की दुकान से किया अरेस्ट — MP News: 
आपको बता दें ये जो संदिग्ध गिरफ्तार हुआ है उसे ऐशबाग के ​एक किराना दुकान से पकड़ा गया हे। गौरतलब है मंगलवार को NIA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपाल से 10 संदिग्ध और छिंदवाड़ा से 1 ​संदिग्ध को से पकड़े था। अभी जो व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है वह भी HUT के लिए काम करता है।

MP News: एमपी में पकड़े गए आतंकियों पर गृहमंत्री का बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा

नरोत्तम मिश्रा ने किया था बड़ा खुलासा — MP News: 
आपको बता दें बीते दिन गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि पकड़े गए आतंकी रायसेन के जंगलों में ये फायरिंग की ट्रेनिंग लेते थे। साथ ही फंडिंग के मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि भोपाल से गिरफ्तार किए गए कट्टरपंथी संगठन हिब्ज-उत-तहरीर (HuT) से जुड़े 10 लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। हैदराबाद से गिरफ्तार 5 अन्य सदस्यों को भोपाल लाया जा रहा है।

Advertisment
MP news mp breaking ATS Raid todya mp news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें