Advertisment

MP News: HUT आतंकियों के खुलासे के बाद अलर्ट, ATS की यूनिट पहुंची भोपाल

MP News:  एमपी में बीते दिनों पकड़े गए HUT के आतंकियों के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। MP Breaking news इसके लिए ATS के सभी संभागीय यूनिट्स भोपाल पहुंच गई हैं। जिसमें माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP News: आतंकियों को लेकर गृहमंत्री का बड़ा खुलासा, संदिग्धों में तीन हिन्दुओं ने अपनाया था इस्लाम

भोपाल। MP News:  एमपी में बीते दिनों पकड़े गए HUT के आतंकियों के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। MP Breaking news इसके लिए ATS के सभी संभागीय यूनिट्स भोपाल पहुंच गई हैं। जिसमें माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

Advertisment

Vastu Tips: कहीं आप भी तो नहीं पहनते किसी और के कपड़े, हो जाएंगे कंगाल!

पूछताछ में हुए बड़े खुलासे — MP News: 
आपको बता दें बीते दिनों एमपी और हैदराबाद से 17 आतंकियों की गिरफ्तारी हुई ​थी। mp news जिनसे हुई पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं। इसके लिए सभी संभागों की एटीएस टीम भोपाल पहुंच गई है। गौरतलब है एटीएस का मुख्य सरगना सलीम हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था। जो भोपाल का रहने वाला है। सलीम पहले सौरभ जैन था। जो धर्म परिवर्तन कर सलीम बन गया था। इसे लेकर उसके पिता ने भी कई बड़े खुलासे किए हैं।

MP News: सौरभ उर्फ सलीम के पिता की ये बातें सुनकर आपके पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Advertisment

क्या कहा सौरभ जैन के पिता ने सुनें —MP News: 
सौरभ जैन के पिता अशोक जैन ने सौरभ MP News: को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। बंसल न्यूज Bansal News संवाददाता दीपक द्विवेदी द्वारा खास बातचीत में उन्होंने बताया कि सौरभ इस्लाम का विशेषज्ञ हो गया था। उसने सुरभि अग्रवाल से लव मैरिज की थी। सुरभि भोपाल के रातीबड़ स्थित एक कॉलेज में रजिस्ट्रार और सौरभ प्रोफेसर था। वह कॉलेज में डॉ.कमाल के संपर्क आया था। जिसके बाद उसके विचार में परिवर्तन आया था।

MP Breaking News MP news HUT
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें