MP की इस यूनिवर्सिटी में अग्निवीर जवानों को ट्रेनिंग के साथ मिलेगी डिग्री, होगी देश की पहली यूनिवर्सिटी

MP News: सागर में स्थित महार रेजिमेंट सेंटर और सागर के डॉक्टर हरि सिंह गौर केन्द्रीय यूनिवर्सिटी के बीच एक अकादमिक करार हुआ है।

MP की इस यूनिवर्सिटी में अग्निवीर जवानों को ट्रेनिंग के साथ मिलेगी डिग्री, होगी देश की पहली यूनिवर्सिटी

MP News: सागर में स्थित महार रेजिमेंट सेंटर और सागर के डॉक्टर हरि सिंह गौर केन्द्रीय यूनिवर्सिटी के बीच एक अकादमिक करार हुआ है।

ट्रैनिंग और पढ़ाई होगी साथ-साथ

यह एग्रीमेंट अग्निवीर जवानों की शैक्षणिक, व्यावसायिक और तकनीकी दक्षता बढ़ाने के लिए किया गया है जिससे अग्निवीरों का सेना में ट्रैनिंग और पढ़ाई साथ-साथ हो सकेगी।

इस अवसर पर यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता और ब्रिगेडियर इन्द्रजीत सिंह भल्ला ने समझौता-पत्रक पर हस्ताक्षर किए। देश में यह पहला ऐसा अनुबंध है।

डिप्लोमा कोर्सेस भी होंगे शामिल

सेना में अक्सर कम उम्र में ही सैनिक भर्ती होते हैं और फिर वह अपने सेवाकाल में आगे की उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते हैं।

इस समझौते के तहत सागर यूनिवर्सिटी सेना के जवानों को यूजी पीजी सहति डिप्लोमा कोर्सेस भी कराएगा। साथ ही सेना के हिसाब से भी कुछ कोर्स तैयार किए जाएंगे।

ड्यूटी के साथ होगी पढ़ाई भी पूरी

हरि सिंह गौर कॉलेज और भारतीय सेना के महार रेजिमेंट के बीच यह डील हुई है। इस डील के जरिए अग्निवीर जवान अपनी ड्यूटी के साथ साथ अपनी पढ़ाई भी पूरी कर सकेंगे।

इस मौके पर हरि सिंह गौर कॉलेज की वाइस चांसलर नीलिमा गुप्ता और ब्रिगेडियर इन्द्रजीत सिंह भल्ला के बीच समझौता-पत्र भी साइन हुआ है।

बता दे कि ये कॉलेज देश का पहला ऐसा कॉलेज है, जहां अग्निवीर जवान ड्यूटी के साथ पढ़ाई भी कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: 

MP News: सुखदेव हत्याकांड का MP में विरोध, राजधानी में करणी सेना ने किया चक्काजाम 

New Year Travel Tips: इन 5 जगहों पर New Year सेलिब्रेट करने का अलग है मजा, कम बजट में करें इन्जॉय

NCRB Report: सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना के मामले बिहार में, NCRB की रिपोर्ट में खुलासा

Chattisgarh Neta Pratipaksh: कौन होगा छत्तीसगढ़ में अगला नेता प्रतिपक्ष? लिस्ट में शामिल हैं ये नाम

MP-CG में कौन होगा अगला CM, इस दिन BJP विधायक दल की बैठक में ऐलान?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article