Advertisment

MP News: बीजेपी विधायक प्रियंका मीणा के देवर और कृषि अधिकारी विवाद में नया मोड़, डिप्टी डायरेक्टर पर दर्ज हुई FIR

MP News : मध्य प्रदेश के गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा सीट से विधायक प्रियंका मीना के देवर पर FIR दर्ज होन के बाद अब मामले में नया मोड़

author-image
Rohit Sahu
MP News: बीजेपी विधायक प्रियंका मीणा के देवर और कृषि अधिकारी विवाद में नया मोड़, डिप्टी डायरेक्टर पर दर्ज हुई FIR

MP News: गुना जिले की चांचौड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रियंका पेंची के देवर पर एक अफसर को बंधक बनाने के आरोप लगे थे. मामले में कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने उनकी शिकायत एसपी से की थी. मामले में बीजेपी विधायक के देवर अनिरुद्ध मीणा के खिलाफ FIR दर्ज भी हुई. अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. अनिरुद्ध मीणा ने भी कृषि अधिकारी पर झूठे आरोप लगाने के मामले में IPC की  धारा 505 के तहत FIR दर्ज कराई है. विधायक के देवर अनिरुद्ध मीना ने आरोप लगाए हैं कि कृषि अधिकारी ने झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल की है.

Advertisment

क्या है पूरा मामला

दरअसल कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने एसपी को शिकायत दी जिसमें  उन्होंने कहा कि विधायक प्रियंका पेंची के देवर ने ऑफिस में उन्हें बंधक बनाया. इसके बाद  साथ गाली गलौज की और 50 लाख रुपए की मांग की. बीजेपी विधायक प्रियंका मीना ने मीटिंग के लिए चाचौड़ा बुलाया था. 21 जून को वे वहां पहुंचे तो उन्हें निजी कार्यालय में बैठने के लिए कहा गया. कुछ देर बाद अधिकारी अशोक उपाध्याय का मोबाइल छीन लिया गया और उन्हें बंधक बना लिया. इसके खिलाफ कृषि अधिकारी ने सोमबार को FIR दर्ज कराई थी.

विधायक के देवर ने आरोपों को बताया बेबुनियाद 

mp news

इस मामले को लेकर विधायक प्रियंका नेगी के देवर अनिरुद्ध मीणा ने बुधवार को अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. साथ ही उनके लगाए हुए आरोपों को बेवुनियाद बताया है. अनिरुद्ध मीणा का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था. सभी आरोप निराधार हैं. चांचौड़ा इलाके में किसानों को खाद की समस्या थी, जिसे लेकर कृषि अधिकारी से बात की थी. उनसे कार्यालय में ही बैठकर बात हुई.

publive-image

कृषि अधिकारी के आरोप से उनकी क्षेत्र में छवि धूमिल हुई है. इसके साथ ही अनिरुद्ध मीणा ने कृषि डायरेक्टर को भ्रष्ट अधिकारी भी बताया.

Advertisment

भाजपा विधायक बोलीं ने भी आरोपों से किया इनकार

चांचौड़ा से बीजेपी विधायक प्रियंका पेंची ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं. उनके नाम को खराब करने के लिए ये षड्यंत्र रचा जा रहा है. हमने किसानों को खाद नहीं मिलने को लेकर उन्हें बुलाया था. भैया (अनिरुद्ध मीणा) ने यही बात की थी उनसे कि आपने जो घोटाला किया है, उसे हम ऊपर तक उठाएंगे.

​​​​​​सिंधिया बोले- कोई भी हो, छोड़ेंगे नहीं

वहीं इस मामले पर मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुझे इसकी सूचना नहीं है. मैंने स्पष्ट कहा है कि गुना, शिवपुरी और अशोकनगर में चाहे अध्यक्ष जी का हो, विधायक जी का हो, मेरा रिश्तेदार हो, सहयोगी हो, पार्टनर हो, जिसका भी व्यक्ति हो, किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा. सही सही है, गलत गलत है.

यह भी पढ़ें: 28 June ka Rashifal 2024: रोजगार-व्यापार की बाधा होगी दूर, नौकरी में मिलेगा महत्वपूर्ण पद, पढ़ें शुक्रवार का राशिफल

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें