MP News: गुना जिले की चांचौड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रियंका पेंची के देवर पर एक अफसर को बंधक बनाने के आरोप लगे थे. मामले में कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने उनकी शिकायत एसपी से की थी. मामले में बीजेपी विधायक के देवर अनिरुद्ध मीणा के खिलाफ FIR दर्ज भी हुई. अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. अनिरुद्ध मीणा ने भी कृषि अधिकारी पर झूठे आरोप लगाने के मामले में IPC की धारा 505 के तहत FIR दर्ज कराई है. विधायक के देवर अनिरुद्ध मीना ने आरोप लगाए हैं कि कृषि अधिकारी ने झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल की है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने एसपी को शिकायत दी जिसमें उन्होंने कहा कि विधायक प्रियंका पेंची के देवर ने ऑफिस में उन्हें बंधक बनाया. इसके बाद साथ गाली गलौज की और 50 लाख रुपए की मांग की. बीजेपी विधायक प्रियंका मीना ने मीटिंग के लिए चाचौड़ा बुलाया था. 21 जून को वे वहां पहुंचे तो उन्हें निजी कार्यालय में बैठने के लिए कहा गया. कुछ देर बाद अधिकारी अशोक उपाध्याय का मोबाइल छीन लिया गया और उन्हें बंधक बना लिया. इसके खिलाफ कृषि अधिकारी ने सोमबार को FIR दर्ज कराई थी.
विधायक के देवर ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
इस मामले को लेकर विधायक प्रियंका नेगी के देवर अनिरुद्ध मीणा ने बुधवार को अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. साथ ही उनके लगाए हुए आरोपों को बेवुनियाद बताया है. अनिरुद्ध मीणा का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था. सभी आरोप निराधार हैं. चांचौड़ा इलाके में किसानों को खाद की समस्या थी, जिसे लेकर कृषि अधिकारी से बात की थी. उनसे कार्यालय में ही बैठकर बात हुई.
कृषि अधिकारी के आरोप से उनकी क्षेत्र में छवि धूमिल हुई है. इसके साथ ही अनिरुद्ध मीणा ने कृषि डायरेक्टर को भ्रष्ट अधिकारी भी बताया.
भाजपा विधायक बोलीं ने भी आरोपों से किया इनकार
चांचौड़ा से बीजेपी विधायक प्रियंका पेंची ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं. उनके नाम को खराब करने के लिए ये षड्यंत्र रचा जा रहा है. हमने किसानों को खाद नहीं मिलने को लेकर उन्हें बुलाया था. भैया (अनिरुद्ध मीणा) ने यही बात की थी उनसे कि आपने जो घोटाला किया है, उसे हम ऊपर तक उठाएंगे.
सिंधिया बोले- कोई भी हो, छोड़ेंगे नहीं
वहीं इस मामले पर मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुझे इसकी सूचना नहीं है. मैंने स्पष्ट कहा है कि गुना, शिवपुरी और अशोकनगर में चाहे अध्यक्ष जी का हो, विधायक जी का हो, मेरा रिश्तेदार हो, सहयोगी हो, पार्टनर हो, जिसका भी व्यक्ति हो, किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा. सही सही है, गलत गलत है.
यह भी पढ़ें: 28 June ka Rashifal 2024: रोजगार-व्यापार की बाधा होगी दूर, नौकरी में मिलेगा महत्वपूर्ण पद, पढ़ें शुक्रवार का राशिफल