MP Bhopal News: मध्यप्रदेश में चुनाव के निर्णय के साथ कल पार्टियों का इंतजार खत्म हो जाएगा। बीजेपी या कांग्रेस किसका मुख्यमंत्री (MP New CM) बनेगा ये 3 दिसंबर यानि कल शाम तक तय हो जाएगा। दोनों ही पार्टी के दिग्गज अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
चुनाव के दौरान बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है। जिसमें दोनो ही पार्टी ने जनता से कई वादे किए हैं।
इसी के साथ बीजेपी और कांग्रेस सरकार बनाने के बाद की प्लानिंग में लग गई हैं। सरकार बीजेपी या कांग्रेस किसी की भी बने, लेकिन प्रदेश की जनता को क्या सौगात मिलेगी।
बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां अपनी रूपरेखा बनाने मे लगी है। दोनों पार्टियों ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं और युवाओं को लेकर कई वादे किए थे। इसलिए बीजेपी-कांग्रेस दोनों का महिलाओं पर सबसे पहले फोकस रहेगा।
सरकार आने पर बीजेपी-कांग्रेस सबसे पहले करेंगी ये 5 काम
कांग्रेस आई तो क्या करेगी?
- कांग्रेस लाड़ली बहना योजना को खत्म कर सकती है, जिसमें भाजपा अभी पंजीकृत महिलाओं को 1250 रुपये दे रही है।
- कांग्रेस की नारी सम्मान योजना शुरू हो सकती है, जिसमें कांग्रेस 1500 रुपये देने का वादा कर चुकी है।
- कांग्रेस गैस सिलेंडर के दाम को 500 रुपये कर सकती है।
- कांग्रेस ने बिजली बिल कम करने को लेकर दावा कर चुकी है, इस दावे को कांग्रेस अमल में ला सकती है।
- कांग्रेस ने पेंशन स्कीम को लेकर वादा किया है। राज्य में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के लिए ड्राफ्ट तैयार किया जा सकता है।
बीजेपी आई तो क्या करेगी?
- लाड़ली बहना योजना की राशि 1500 रुपए प्रतिमाह हो सकती है।
- बीजेपी प्रदेश में गैस सिलेंडर का दाम 450 रुपये कर सकती है।
- देश में आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी तैयारी बढ़ाएगी।
- बीजेपी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रदेश में प्रचार करेगी।
- संकल्प पत्र के वादों को जनता तक पहुंचाने की रूपरेखा तैयार करेगी।
MP Election 2023, Congress, Bjp, Hindi News, Bansal News, Bhopal News, bansal news