Advertisment

MP News: मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद मंथन का दौर, कमलनाथ ने बुलाई बैठक

MP News: मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद मंथन का दौर, कमलनाथ ने 11 बजे कांग्रेस कार्यालय में बुलाई बैठक

author-image
Preeti Dwivedi
MP News: मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद मंथन का दौर, कमलनाथ ने बुलाई बैठक

MP News: मध्यप्रदेश चुनाव 2023 में करारी हार के बाद अब कांग्रेस में इसके कारणों को लेकर मंथन शुरू हो गया है। इसी के चलते पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Kamal Nath) ने मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में बैठक बुलाई है।

Advertisment

जिसमें हार के कारणों का पता करने के लिए अब ​मंथन किया जाएगा। इसमें हारे गए सभी विधायकों से हार की वजह पूछी जाएगी।

विधानसभा वार होगी समीक्षा

आपको बता दें रविवार को आए मध्यप्रदेश चुनाव 2023 के नतीजों (MP Election Result 2023) में कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट गई थी, जबकि बीजेपी को 166 सीटों के साथ एक तिहाई बहुमत मिला था। जिसके बाद कमलनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी का जीत की बधाई दी थी और हार के कारणों को लेकर मंथन करने की बात कही थी।

जिसके बाद ये बैठक अब मंगलवार को सुबह 11 बजे कांग्रेस कार्यालय में बैठक बुलाई गई है। ​जिसमें विधानसभावार समीक्षा की जाएगी। आपको बता दें 2018 में 114 विधायक चुनकर आए थे।

Advertisment

टिकट बदले फिर भी नहीं जीती कांग्रेस

कांग्रेस ने सात सीटों पर टिकट बदले थे। जिसमें से 7 में से 6 सीटों पर प्रत्याशी हारे हैं। सिर्फ दतिया की एक सीट ऐसी थी जहां पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को हराकर कांग्रेस के राजेंद्र भारती रिकार्ड जीत दर्ज की है।

सुमावली से अजब सिंह कुशवाह हारे हैं।

पहले कुलदीप सिंह सिकरवार को टिकट दिया थाा।

बड़नगर से मुरली मोरवाल 36 हजार 699 वोटों से हारे हैं।

गोटेगांव से शेखर चौधरी 48 हजार वोट से हारे हैं।

पिछोर से अरविंद सिंह लोधी चुनाव हारे हैं।

पहले शैलेंद्र सिंह को टिकट दिया गया था।

पिपरिया सीट से वीरेंद्र बेलवंशी चुनाव हारे हैं।

MP News, mp hindi news, MP Congress News, MP News in Hindi, Kamal Nath News, MP Congress Meeting

mp news in hindi MP news mp hindi news kamal nath news mp congress news MP Congress meeting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें