Advertisment

बिजली को पोल खड़ा करते समय फैला करंट: देवास में एक कर्मचारी की मौत, रहवासी लगातार कर रहे थे शिकायत

MP News: देवास में बिजली के खंभे की स्थापना के दौरान दर्दनाक हादसा, करंट से मजदूर की मौत, हाईटेंशन लाइन का पोल खड़ा करने के दौरान करंट लगा

author-image
Rohit Sahu
बिजली को पोल खड़ा करते समय फैला करंट: देवास में एक कर्मचारी की मौत, रहवासी लगातार कर रहे थे शिकायत

MP News: मुखर्जी नगर में शनिवार को हाईटेंशन लाइन का पोल खड़ा करने के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की जान चली गई। मजदूर को लगा था कि काम के लिए आवश्यक अनुमति ले ली गई है और बिजली सप्लाई बंद है, लेकिन वास्तव में बिजली सप्लाई चालू थी।

Advertisment
बार बिजली कंपनी को आ रही थी शिकायत 

स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि राहुल पंवार ने बताया कि रहवासियों ने शुक्रवार से ही बिजली कंपनी को शिकायत की थी कि उनके घरों में बिजली उपकरण जल रहे हैं। इसके बाद बिजली कंपनी की टीम हाइड्रोलिक क्रेन लेकर मौके पर पहुंची और खंभा खड़ा करने का काम शुरू किया, लेकिन अफसोस कि इस दौरान करंट लगने से एक श्रमिक की जान चली गई।

पोल लगाने के दौरान हुआ हादसा

हादसे का कारण यह था कि श्रमिक आकाश पिपलिया राव खंभे को धक्का दे रहा था। इसी दौरान क्रेन का उपरी सिरा हाईटेंशन तार से टकरा गया, जिससे आकाश अचानक गिर गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए रहवासियों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। एक अधिकारी ने तो अपने क्षेत्र का नहीं होने का बहाना बनाकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया, जिससे आक्रोश और बढ़ गया।

यह भी पढ़ें: भोपाल में पुलिस कमिश्नर ऑफिस से चंद कदम दूर चौराहे पर लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर दिखे जूते
Advertisment
मृतक के परिवार को दी जाएगी आर्थिक सहायता

एसडीएम बिहारी सिंह और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बिजली कंपनी के अधिकारी को फोन पर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने श्रमिक की मौत की जांच का आदेश दिया और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया ¹। एसडीएम ने घटना की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की और अधिकारियों को जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें: रीवा में सौतन को लहूलुहान कर चेहरे को पैरों से कुचला: दर्द से तड़पती रही, रोकने हिम्मत नहीं जुटा सका कोई, दूसरा वीडियो

mp news hindi MP news dewas news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें