Advertisment

MP News: एमपी में शख्स ने महिला को पहले रॉड से मारा, मन नहीं भरा तो जिंदा जला दिया

MP News: जावरा में एक शख्स हैवान बन गया। जिसने अपनी बहू को पहले रॉड से मारकर अधमरा किया। फिर भी मन नहीं भरा तो केरोसिन...

author-image
Bansal News
MP News: एमपी में शख्स ने महिला को पहले रॉड से मारा, मन नहीं भरा तो जिंदा जला दिया

MP News: जावरा में एक शख्स हैवान बन गया। जिसने अपनी बहू को पहले रॉड से मारकर अधमरा किया। फिर भी मन नहीं भरा तो केरोसिन डालकर आग लगा दी और गेट के पास रॉड लेकर तब तक खड़ा रहा, जब तक की उसकी जान नहीं चली गई।

Advertisment

पूरा जलने तक रॉड लेकर खड़ा रहा

जावरा से एक मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने महिला को पहले लोहे की रॉड से मारा और उसके बाद महिला पर घांसलेट डालकर जला दिया। जब तक महिला जलती रही तब तक आरोपी महिला के पास घर के बाहर लोहे की रॉड लेकर खड़ा रहा।

आरोपी ने लोगों को महिला को बचाने भी नहीं दिया। लोगों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया। वीडियो में आरोपी, महिला के घर के बाहर लोहे की रॉड लेकर खड़ा हुआ है और लोगों को कुछ बोलता हुआ दिख रहा है। वहीं महिला आग में जलती हुई दिख रही है।

जेठ ने ली बहु की जान

यह दरिंदगी जावरा के ग्राम ढोढर में हुई, जहां महिला के पति का भाई सुरेश, महिला को जला कर उसे मौत के घाट उतार देता है। बताया जा रहा है कि महिला के पति ने 6 महीने पहले आत्महत्या कर जान दे दी थी। आरोपी सुरेश का कहना है कि मेरा भाई इसकी वजह से मरा था, इसलिए मैंने इसकी जान ली है।

Advertisment

जावरा एसडीओपी शक्ति सिंह ने बताया कि रिंगनोद थाने की ढोढर चौकी पर सूचना मिली थी कि एक महिला को जलाया गया है। तभी हमारी पुलिस मौके पर पहुंची और पानी से आग को बुझाया। मामले की पूछताछ में निकल कर आया कि मृतक महिला के जेठ ने उसे जला दिया।

पहले भी दे चुका था मारने की धमकी

जब तक पुलिस ने आग बुझाई तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने सुरेश को हिरासत में ले लिया है और 302 का मामला दर्ज किया है।

महिला के भाई ने बताया कि मेरी बहन ने मुझे पहले भी कई बार शिकायत की है कि उसका जेठ उसे मारने की धमकी दे रहा है।

Advertisment

कल भी उसने कहा था कि वह मुझे मारने का बोल रहा है। आज उसने मेरी बहन को मार दिया और जला दिया। मेरी बहन के दो बच्चे हैं।

ये भी पढ़ें: 

ratlam news MP news jaora news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें