भोपाल। राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाने के एक एएसआई समेत 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यह आदेश एसपी साउथ कृष्णा ने जारी किए हैं जिसके बाद पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस कर्मियों पर सट्टा चलाने वालों से पैसे मांगने के आरोप हैं। इसके साथ ही एसपी ने थाना प्रभारी को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है।
7 पुलिस कर्मी निलंबित
इस पूरे मामले में पुलिस कर्मचारियों की शिकायत मिलने के बाद एसपी ने एएसआई जयप्रकाश पांडे,आरक्षक अतुल रैकवार,अरविंद वर्मा,चंदू रघुवंशी,कुलदीप,राकेश ठाकुर के साथ पुलिसकर्मी जगराज को निलंबित किया है।
बता दें कि ऐशबाग थाने में बीते दिनों बड़ा जुआ पकड़ाया था जिसके बाद गाड़ी चलाने वाले पूर्व कर्मचारी ने इस मामले की शिकायत एसपी से की थी। वहीं पूर्व कर्मचारी का आरोप था कि थाने के पुलिसकर्मी सटोरियों से रूपए मांगते हैं। पूर्व कर्मचारी की शिकायत पर सभी पुलिस कर्मियों की कॉल डिटेल निकाल कर जांच की गई जिसमें पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद एसपी द्वारा 7 पुलस कर्मियों को निलंबित किया गया है। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी को नोटिस भी जारी किया है। नोटिस का जवाब मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।