हाइलाइट्स
-
15 फरवरी तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं उम्मीदवार
-
बीजेपी का प्रयास चार में से तीन राज्यसभा सांसद एमपी से हों
-
बीजेपी परिषद की दिल्ली में तीन दिवसीय बैठक
भोपाल। MP News: मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी से कौन उम्मीदवार होगा,
इसको लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच एक खबर निकलकर सामने आई है कि कांग्रेस एमपी (MP News) से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को राज्यसभा भेज सकती है।
इसके साथ ही कमलनाथ को लेकर हो रही कई अटकलों पर विराम लग गया है। माना जा रहा है कि
कमलनाथ 15 फरवरी को राज्यसभा सांसद पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें इससे पहले उन्होंने कांग्रेस विधायकों के लिए 13 फरवरी को डिनर पार्टी रखी है।
एमपी (MP News) में रिक्त हो रहे राज्यसभा के पांच स्थानों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के
अनुसार 15 फरवरी तक नामांकन जमा किए जाएंगे। 16 फरवरी को इनकी जांच होगी और 20 फरवरी दोपहर
तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद 27 फरवरी को चुनाव होंगे।
एक सीट पर महिला को मिल सकता है मौका
एमपी (MP News) में पांच सीटों पर राज्यसभा सांसदों के चुनाव होना हैं। इनमें से चार सीटों भाजपा के खाते में जाएंगी।
बीजेपी संगठन स्तर पर एमपी से दो बाहरी उम्मीदवारों को राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है। इधर एमपी में बीजेपी संगठन का प्रयास है कि उन्हें तीन सीटें मिले।
यदि ऐसा होता है तो एमपी (MP News) के तीन नेता राज्यसभा में जाएंगे। बीजेपी इन चार सीटों में से एक सीट पर महिला को मौका दे सकती है।
इसको लेकर भी संगठन स्तर पर चर्चा की जा रही है।
संबंधित खबर:BJP leader Suicide: भोपाल में बीजेपी नेता ने किया सुसाइड, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिल्ली में
भाजपा प्रदेश चुनाव समिति ने पिछले दिनों हुई बैठक के बाद एमपी (MP News) से राज्यसभा के लिए संभावित नामों की सूची दिल्ली भेज दी है।
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय पदाधिकारियों और राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद राज्यसभा के नाम जारी हो जाएंगे। दिल्ली में राष्ट्रीय परिषद की
बैठक 16, 17 और 18 फरवरी को बैठक होगी। बताया जा रहा है कि मौजूदा राज्यसभा सदस्य एल मुरुगन दोबारा एमपी से ही राज्यसभा में जा सकते हैं।
ऐसे मिलेंगी बीजेपी को चार सीट
बता दें कि एमपी (MP News) में बीजेपी के 163 विधायक हैं। कांग्रेस के पास 66 और एक अन्य दल से विधायक विधानसभा में पहुंचें हैं।
विधायकों के वोटों के हिसाब से पांच में से चार भाजपा को मिलेगी, जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी।
कमलनाथ की डिनर पार्टी
पूर्व सीएम कमलनाथ हाल ही में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे थे।
दिल्ली दौरे से लौटने के बाद 13 फरवरी को कांग्रेस विधायकों को कमलनाथ ने डिनर पर बुलाया है।
इससे साफ हो गया है कि कमलनाथ राज्यसभा में जाएंगे। इसको लेकर नामांकन भी 15 फरवरी को दाखिल कर सकते हैं।