शहनाई की धुन सुनकर अचानक मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपना काफिला रुकवा दिया… सीएम शहनाई बजाने वाले कलाकारों के पास पहुंचे, उनके इंस्टूमेंट्स के नाम पूछे और कलाकारों के लिए बड़े इनाम का ऐलान भी कर दिया..सीएम डॉ. मोहन यादव इंदौर दौरे पर थे.. यहां उन्होंने डेंटल कॉलेज के नए ब्लॉक का लोकार्पण किया.. जब वो कार्यक्रम होने के बाद लौट रहे थे…. तभी उनकी नजर कॉलेज के बाहर शहनाई बजा रहे कलाकारों पर पड़ी…. उन्होंने फौरन काफ़िले को रुकवाया और उनसे मुलाकात करने पहुंच गए… इस दौरान उन्होंने कलाकारों को 5-5 हजार इनाम देने की घोषणा भी की..