/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/SCHOOL-151.jpg)
BHOPAL:एक ही परिवार के 4 लोगों की सरकारी नौकरी लग जाए तो हर कोई हैरान हो जाएगा लिकन ये हैरान करने वाली खबर कोई कल्पना नहीं सच्चाई है।दरअसल मुंगालिया हाट गांव में एक ही परिवार के चार लोगों को शासकीय नौकरी प्राप्त हुई।गांव के लोगों को इस बात की इतनी खुशी हुई की उन्होंने सभी को गांव का गौरव सम्मान दिया और उन सभी के कठोर मेहनत का सम्मान किया।
मामला पूरा विस्तार से
मुंगालिया हाट स्वर्गीय श्यामलाल मेहर और केसर बाई के दो बेटों और दो बेटियों ने सरकारी नोकरी पाकर न सिर्फ गांव का मान बढाया है वल्कि यह सभी गांव के युवाओं के लिए भी प्रेरणा हैं। ये सभी वन विभाग और पुलिस विभाग में अलग अलग पदों पर हैं नारायण सिंह मेहर डिप्टी रेंजर हैं और मानकुँअर मेहर भी वनविभाग में हैं तो वहीं जितेंद्र मेहर और ज्योति मेहर पुलिस विभाग में सेवा दे रहे। गांव में सभी सुविधाओं के आभाव के बाद भी इन सभी भाई बहनों ने कड़ी मेहनत के दम पर आज ये स्थान प्राप्त किया था। गांव के अन्य सभी युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरपंच धर्मेन्द्र मारण और जनपद सदस्य सत्य नारायण शर्मा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर इन्हें गांव का गौरव पुरुस्कार से सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें