गुना / पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट। गरीब का दर्द क्या होता है यह पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया से अधिक कोई नहीं समझ सकता जब भी कोई अपनी परेशानी लेकर मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के पास आता है तो वह उसकी परेशानियों को हल करने की कोशिश करते हैं, इलाज के मामले में अगर बात की जाए पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का कोई सही नहीं है कोई मुकाबला ही नहीं है। अभी तक अपनी विधानसभा बमोरी 41000 मरीजों का इलाज करा चुके हैं फिर चाहे कोरोनाकाल हो चाहे एक्सीडेंट हो या फिर गंभीर बीमारी हो सदा पंचायत मंत्री हमेशा गरीबों के साथ खड़े रहते हैं प्यार से उन्हें क्षेत्र वासी संजू भैया के नाम से जानते हैं । मध्यप्रदेश में बमोरी विधानसभा एक ऐसी विधानसभा आदिवासी भील समुदाय के लोग रहते हैं। जो अब तक गरीबी रेखा के नीचे है ऐसे लोगों में संजू भैया बड़े लोकप्रिय हैं । वह हर गरीब की पहली प्राथमिकता से बात सुनते हैं ।
ऐसा ही एक मामला पिछले महीने आया जब बमोरी विधानसभा के गांव डूमेला का नंदू अहिरवार अपनी पत्नी सावित्री को लेकर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के बंगले पर पहुंचा और अपनी व्यथा सुनाई ने बताया कि मेरी पत्नी को हड्डी की अर्थराइटिस बीमारी है । जिसकी वजह से कूल्हे की हड्डी खराब हो गई है ।और पत्नी चल नहीं पाती पत्नी। दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और मैं मजदूरी करता हूं। पत्नी की उम्र की मात्र 32 वर्ष है महिला की हालत देख पंचायत मंत्री ने तत्काल अपने स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि को आदेश दिया कि मुझे नहीं पता इस गरीब का इलाज कराओ यह महिला बिल्कुल स्वस्थ चाहिए।
पंचायत मंत्री के आदेश पर महिला को भोपाल लाया गया भोपाल के गंगा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में महिला का इलाज शुरू हुआ और बड़ा ऑपरेशन किया गया वैसे इस ऑपरेशन का खर्च 5 से 8 लाख खर्च आता है।इसमें आयुष्मान योजना से कुछ मुख्यमंत्री बीमारी सहायता निधि से उपलब्ध कराया गया । एक महीना रहने की व्यवस्था की गई जब महिला पूरी तरीके से स्वस्थ हो गई और अपने पैरों पर चलने लगी तो उसने अपने संजू भैया को फिर फोन किया और कहां भोपाल से गुना पहुंचने के लिए उनके पास पैसे ही नहीं है।
महिला की बात सुन के पंचायत मंत्री ने गुना जिला प्रशासन को आदेश दिया। महिला को लाने के लिए फूलों से सजी एंबुलेंस भेजी जाए। जिला प्रशासन की मदद से फूलों फूलों से सजी एंबुलेंस भेजी गई जो महिला और उसके पति को उनके गांव तक लेकर आई। महिला और उसका परिवार संजू भैया की तारीफ करते नहीं थक रहा महिला का तो कहना है कि मेरे सगे भाई से ज्यादा तो मेरा संजू भैया है। जिसने मुझे नई जिंदगी दी है। जो हम गरीबों का इलाज कर आता है वाकई में एक राजनेता अगर सोच ले तो सरकार की चलने वाली योजनाओं का लाभ उन तक आसानी से पहुंचा जा सकता है । जिनकी इन्हें सख्त जरूरत है।
पंचायत मंत्री यह इलाज कुछ प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड कुछ मुख्यमंत्री सहायता निधि और फिर अपने पर्सनल खर्चे पर कर आते हैं अपने हर पेशेंट को प्राइवेट अस्पताल भोपाल में भेजते हैं।प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की इन योजनाओं ने गरीब को नई जिंदगी दी है इस को क्रियान्वित करने का काम पंचायत महेंद्र सिंह सिसोदिया कर रहे हैं वहीं अस्पताल प्रबंधक काफी जम कर तारीफ महिला और महिला के परिजनों ने की।