छिंदवाड़ा। पूर्व वनमंडल अंतर्गत आने वाली बटकाखापा रेंज में रविवार सोमवार की दरमियानी रात वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने घेराबन्दी कर तेंदुए की खाल की तस्करी करने जा रहे 3 शिकारियों को अपनी हिरासत में लिया है। वहीं उक्त आरोपियों के पास से 2 तेंदुए की खाल भी बरामद की गई है।
वन विभाग की कार्रवाई
इन खालों को वे 15 लाख रुपये में बेचना चाहते थे। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई सिवनी जिले की वन विभाग की टीम ने की और देर रात 2:30 बजे पकड़े गए आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए छिंदवाड़ा के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
तेंदुए और एक शावक की खाल जब्त
सिवनी के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) सुदेश महिलवाल ने कहा कि एक गुप्त सूचना के बाद एक टीम खरीदार बनकर तीन आरोपियों के पास गई और उन्हें छिंदवाड़ा के बांका तिराहे से पकड़ लिया। उन्होंने कहा, ‘उनके पास से एक तेंदुए और एक शावक की खाल जब्त की गई है।
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
आरोपियों की पहचान छिंदवाड़ा जिले के निवासी सुरेश इनपानी (53), सुखमन उइके (60) और गांधी भलावी के रूप में हुई है।’ उन्होंने कहा, ‘इन तेंदुओं का शिकार कहां किया गया था, इसकी जानकारी हासिल करने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपी लगातार अपने बयान बदल रहे हैं। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें:
Raipur: छत्तीसगढ़ में नई बीमारी को लेकर सरकार ने जारी किया अलर्ट,पैनिक न होने की कही बात
MP News: एमपी में बनेगी किसकी सरकार, शपथ पर लगी लगाई एक लाख की शर्त
IPL 2024 Captain: हार्दिक पंडया नहीं शुभमन गिल होंगे गुजरात टाइटंस के कप्तान, जाने खेल की अपडेट
’12th Fail’ Oscars 2024: ताबड़तोड़ कमाई के बाद फिल्म ने मारी ऊंची छलांग, सुनकर झूम उठेंगे फैंस
Visa-Free Entry: मलेशिया में भारतीय पर्यटकों को 30 दिनों के लिए मिलेगी मुफ्त एंट्री, जानें ये खबर
छिंदवाड़ा न्यूज, मप्र न्यूज, छिंदवाड़ा पूर्व वनमंडल, सिवनी न्यूज, जानवरों की तस्करी मप्र, Chhindwara News, MP News, Chhindwara East Forest Division, Seoni News, Animal Trafficking MP,