MP News: प्रलोभन देकर 22 लोगों का करवाया धर्मांतरण, आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में प्रलोभन देकर 22 लोगों को धर्मांतरण कराकर ईसाई बनाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस धर्मांतरण का एक वीडियो भी सामने आया है। हिन्दू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश के एक निवासी समेत तीन लोगों के खिलाफ धर्मांतरण का मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के मुताबिक धर्मांतरण के मामले में दो आरोपियों विजय बडोले और उसकी बुआ मंजुला बडोले को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरा आरोपी ईसाई मिशनरी के मारसन लाय निवासी ईटानगर,अरुणाचल प्रदेश को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत के अनुसार कथित धर्मांतरण की यह घटना सेगांव के पास रसगांव में हाल में हुई थी।
Share This