Advertisment

MP News: प्रदेश में 15 दिन में 1852 लोग हुए गायब, भोपाल से 111 लापता, ऑपरेशन मुस्कान के तहत मिले सिर्फ 211 लोग

MP News: प्रदेश में 15 दिन में 1852 लोग हुए गायब, भोपाल से 111 लापता, ऑपरेशन मुस्कान के तहत मिले 211 लोगMP News 1852 people went missing in Madhya Pradesh in 15 days 211 people found under Operation Muskan search for the missing continue

author-image
Sonu Singh
MP News: प्रदेश में 15 दिन में 1852 लोग हुए गायब, भोपाल से 111 लापता, ऑपरेशन मुस्कान के तहत मिले सिर्फ 211 लोग

भोपाल: मध्य प्रदेश में नए साल के सिर्फ 15 दिन में करीब 1852 लोग लापता हो चुके हैं। गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए प्रदेश की शिवराज सरकार ऑपरेशन मुस्कान (Operation Muskan) चला रही है। इसके तहत अबतक 211 लोग मिल चुके हैं, जबकि 1661 लोग अभी भी लापता है। इन गुमशुदा लोगों (Missing people) की तलाश जारी है।

Advertisment

प्रदेश की राजधानी भोपाल में 15 दिन में 111 लोग लापता हुए हैं। इनमें से अब तक सिर्फ 35 लोगों को ही ढूंढा जा सका है, इनमें 29 लड़कियां हैं। प्रदेश सरकार ने महिलाओं और लड़कियों की गुम होती संख्या को बढ़ते देख चिंता जाहिर की है।

गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए प्रदेश सरकार ऑपरेशन मुस्कान चला रही है। प्रदेश से गुम हुए लोगों की तलाश के लिए विशेष टीम बनाकर ऑपरेशन मुस्कान को चलाया जा रहा है। यह टीम सिर्फ गुमशुदा लोगों की तलाश कर रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर से लापता लोगों में लड़के और लड़कियों की अधिक संख्या में शामिल है, जो कि अपनी मर्जी से घर से गायब हुए हैं। ऐसे लोगों के मिलने पर पुलिस उनकी काउंसलिंग कर उनके माता-पिता को सौंप देती है। गुम लोगों की जल्द से जल्द तलाश की जा सके इसके लिए तकनीकी सहायता भी ली जा रही है।

Advertisment
Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News madhya pradesh bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal MP MP news Operation Muskan Operation Muskan in Bhopal Operation Muskan in MP people missing in Madhya Pradesh search for missing people
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें