Advertisment

घड़ी चोरी के शक में 14 साल के बच्चे को उल्टा लटकाकर पीटा: मिर्च जलाकर बच्चे के पास रखी, छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाता रहा

MP News: मोहगांव, पांढुर्णा में दो लोगों ने घड़ी चोरी के शक में 14 साल के लड़के को रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया और डंडे से पीटा।

author-image
Rohit Sahu
घड़ी चोरी के शक में 14 साल के बच्चे को उल्टा लटकाकर पीटा: मिर्च जलाकर बच्चे के पास रखी, छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाता रहा

MP News: मोहगांव, पांढुर्णा में दो लोगों ने घड़ी चोरी के शक में 14 साल के लड़के को रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया और डंडे से पीटा। लड़के पर घड़ी चोरी का आरोप लगाकर उन्हें मिर्च की धुनी भी दी। लड़के के दोस्त को भी पीटा गया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद लड़के के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Advertisment
वीडियो देखकर घरवालों को पता चलाया

लड़के के पिता ने कहा कि जब उनके भतीजे ने वीडियो दिखाया, तो उन्हें घटना के बारे में पता चला। वीडियो में उनके बेटे को उल्टा लटकाकर पीटा जा रहा था। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे से पूछा, और उसने पूरी घटना की जानकारी दी।

2 दिन पुरानी घटना

पीड़ित ने बताया कि 1 नवंबर को ओंकार ब्रम्हे ने उन्हें दुकान पर बुलाया था। वह अपने 12 साल के दोस्त के साथ वहां पहुंचे, जहां निखिल कलंबे और सुरेंद्र बावनकर ने उन पर घड़ी चोरी का आरोप लगाया। इन्कार करने पर, उन्हें रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया गया और डंडे से पीटा गया। आरोपियों ने गाली-गलौज भी की।

पीड़ित ने बताई आपबीती

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें जलते कंडों पर लाल मिर्च का पावडर डालकर धुनी दी। वे छोड़ देने के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन आरोपियों को रहम नहीं आया। उन्होंने दोस्त के भी हाथ बांधे और धमकी देकर छोड़ दिया। डर के मारे पीड़ित ने दो दिन तक घर में किसी को नहीं बताया।

Advertisment
यह भी पढ़ें: रायपुर के तिल्‍दा में बवाल: खड़े ट्रक से टकराकर युवक की मौत, गुस्‍साए 200 लोगों ने सारथी ट्रेडर्स के ट्रक में लगाई आग
लोग बनाते रहे वीडियो

पीड़ित बच्चे ने बताया कि जब आरोपी उसे पीट रहे थे, तब मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे और हंसते रहे। किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। उल्टा, लोग घटना का वीडियो बनाते रहे और बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिससे घटना का वीडियो वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें: सीजी अंबिकापुर में पार्षद के घर हमला: 12 असामाजिक तत्‍वों ने घर में की तोड़फोड़, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना 

Advertisment
MP news Pandurna
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें