ओंकारेश्वर। MP News: एमपी के ओंकारेश्वर में 108 ऊँची आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण कल 21 सितंबर को किया जाएगा। जिसका शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिहं चौहान करेंगे। सुबह 10:30 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ देश भर से आ रहे साधुसंत शामिल होंगे। मंत्रोचार के साथ स्टैच्यू ऑफ वननेस का लोकार्पण होगा।
सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा समारोह
ओंकारेश्वर में सुबह 10:30 बजे से इस कार्यक्रम की शुरूआत होगी। जिसमें देश भर से आए साधु संत विभिन्न मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमा का अनावरण कराएंगे। स्टैच्यू ऑफ वननेस के अनावरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनता भी देख पाएगी। आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के समय वैदिक यज्ञ अनुष्ठान भी होगा।
4 साल रहकर ग्रहण की थी विद्या
अलौकिक ‘एकात्म धाम’ आकार ले रहा है। आदि गुरू शंकराचार्य की 108 फीट की मूर्ति बनकर तैयार हो गई है। सीएम शिवराज भव्य ‘अद्वैत लोक’ के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। नर्मदा किनारे देश का चतुर्थ ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर शंकराचार्य की दीक्षा स्थली है। यहीं 4 साल रहकर उन्होंने विद्या अध्ययन किया, इसलिए ओंकारेश्वर में 12 वर्ष के आचार्य शंकर की प्रतिमा की स्थापना की गई। यह पूरी दुनिया में शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा है।
यह भी पढ़ें:
Parineeti-Raghav Wedding Venue: 24 को बारात लेकर यहां पहुंचेंगे राघव, बेहद खुबसूरत है होटल का नजारा
MP Weather Update: दो दिन बाद फिर स्ट्रॉंग होगा सिस्टम, मध्यप्रदेश फिर होगा तरबतर
MP News: आज से शुरू हो रही हैं कृषक मित्र योजना, CM Shivraj करेंगे लॉंच, भरवाए जाएंगे फॉर्म
MP News, omkareshwar news, aadi shankaracharya news, Statue of Oneness, news in hindi, bansal news